-शाम तक आपत्तियां दर्ज कराने का जारी रहा सिलसिला

-प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी को लेकर अभ्यर्थियों ने दर्ज करायी आपत्तियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी होने के बाद से आंसर को लेकर आपत्तियां दर्ज कराने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। समय सीमा शाम छह बजे तक निर्धारित की गई थी। इसके कारण आखिरी समय तक अभ्यर्थी प्रश्नों के आंसर को लेकर आपत्तियां दर्ज करने में जुटे रहे। शाम छह बजे के बाद आपत्तियों को कलेक्ट करने का काम शुरू हुआ।

4000 अभ्यर्थियों की आपत्तियां

टीईटी 2018 की आंसर-की जारी होने के दो दिन के अंदर ही कुल चार हजार अभ्यर्थियों ने दो दर्जन प्रश्नों के अंासर को लेकर अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करायी है। इसमें जूनियर से अधिक आपत्तियां प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर किया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि निर्धारित समय सीमा में प्राप्त सभी आपत्तियों को एकत्र कर लिया गया है। प्रश्नों के आधार पर विशेष विशेषज्ञों को परीक्षा नियामक बुलाकर आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

आंसर-की के विवादित प्रश्न

-समावेशी कक्षा में किस प्रकार के छात्र-छात्राएं शामिल होते है?

-निम्न में कौन सा संवेग का तत्व नहीं है?

-अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया?

-निम्न में कौन सा शिक्षण सूत्र नहीं है?

-गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग?

-कौन सा शब्द भिन्न अर्थ और प्रकृति का है?

-सम्प्रेषण कला क्या नहीं है?

-तद्भव और तत्सम का कौन सा मेल गलत है?

-पीने के लिए सुरक्षित पानी ?

-कौन सी बाद की बाल्यावस्था के बौद्धिक विकास की विशेषता नहीं है?

-पश्च अन्वेषण तथा साधना साक्ष्य किसके उदाहरण है?

-सीखने का वक्र, अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा ?

-मेरी भव बाधा हरौअलंकार?

-पुल्लिंग शब्द का चयन करे, पहिया व पखावज

-कौन सा स्वर ह्स्व नहीं होता ?

-अस्मद शब्द का षष्ठी बहुवचन रूप

-यदि किसी आयताकार भूखंड की लम्बाई व चौड़ाई में क्रमश: 50 व 20 प्रतिशत की वृद्धि

- कौन वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष है? समेत अन्य प्रश्न शामिल है।

Posted By: Inextlive