-व्यापारी ने विधायक के साथ एसएसपी से मिलकर शिकायत की

-टैम्पो यूनियन ने कपड़ा कारोबारी पर मारपीट का आरोप लगाया

KANPUR : शहर के एक कपड़ा कारोबारी ने दरोगा समेत तीन सिपाहियों पर मारपीट और लूट का आरोप लगाया है। उसने भाजपा विधायक सलिल विश्नोई के साथ एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में टैम्पो यूनियन के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर कारोबारी पर शराब के नशे में झगड़ा करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने मामले में जांच बैठा दी है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारी पर भी लगे आरोप

दरअसल, कपड़ा कारोबारी हर्षित गुप्ता बुधवार को लखनऊ पेमेंट लेने गए थे। वो रात को एक लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। वो बस से रामादेवी चौराहे पर उतरे थे। उनका कहना है कि वहां पर साधन न मिलने पर वो पैदल घर जा रहे थे कि रास्ते में डॉयल 100 के दरोगा अनुराग ने उसको रोक लिया। आरोप है कि दरोगा ने सिपाहियों के साथ मिलकर उनसे एक लाख रुपए, चेन और अंगूठी लूट ली। उन्होंने विधायक सलिल विश्नोई के साथ एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की। वहीं, शाम को टैम्पो यूनियन के कुछ पदाधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर कपड़ा कारोबारी की शिकायत की। उनका आरोप है कि कपड़ा कारोबारी शराब के नशे में धुत्त थे। वो टैम्पो ड्राइवर से झगड़ा कर रहे थे। उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कारोबारी उन पर रौंब गांठने लगे। वो पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे। किसी तरह दरोगा ने उनको वहां से हटाया था। एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive