मा.शि.से.चयन बोर्ड ने चार विषयों में 325 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में मिली सफलता

ALLAHABAD: सूबे के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी 2011 की लिखित परीक्षा के चार विषयों के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। संशोधित और अंतिम आंसर की के साथ जारी परिणाम में 325 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड की तरफ से शीघ्र ही इंटरव्यू की तिथियां घोषित की जाएगी।

टीजीटी 2011 भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से पिछले साल 15 जून 2016 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें प्रवक्ता कला, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र और संस्कृत की परीक्षा के बाद जारी उत्तर माला पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां ली गई। अंतिम तारीख तक प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराया गया। चयन बोर्ड ने गुरुवार को चेयरमैन वीरेश कुमार की अध्यक्षता में अंतिम उत्तर माला और परीक्षा परिणाम पर अनुमोदन किया। इसके बाद वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया गया। इसमें प्रवक्ता कला के कुल 11 पदों के सापेक्ष 53, प्रवक्ता समाजशास्त्र के 13 पदों के सापेक्ष 79, प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र के पांच पदों के सापेक्ष 32 और प्रवक्ता संस्कृत विषय के 39 पदों के सापेक्ष 161 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण पाते हुए उन्हें साक्षात्कार के लिए चयनित किया है।

Posted By: Inextlive