माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विषयों की answer key एक साथ website पर की upload

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आखिरकार मंगलवार को टीजीटी 2011 की आंसर की जारी कर दी गई। बोर्ड ने देर शाम अपनी वेबसाइट पर विभिन्न विषयों की आंसर की एक साथ जारी की है। इससे सालों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक सामाजिक विज्ञान, उर्दू, संगीत, कृषि, संस्कृत एवं कला की लिखित परीक्षा की आंसर की जारी की गई है। बोर्ड की ओर से 2011 में आवेदन मांगे जाने के बाद से अभ्यर्थियों को परीक्षा के आयोजन का इंतजार था। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बोर्ड की ओर से 16 जून 2016 को पांचों विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।

सात दिन में दाखिल करें आपत्तियां

बोर्ड ने अभ्यर्थियों से सात दिन में आपत्तियां मांगी है। अभ्यर्थी 28 फरवरी तक अपनी आपत्ति बोर्ड की मेल आईडी upmsscball@gmail.com पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी केवल ईमेल के माध्यम से ही अपनी आपत्तियां बोर्ड को भेज सकते हैं। आपत्तियों में विज्ञापन संख्या, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, अनुक्रमांक, विषय एवं बुकलेट सीरीज संख्या लिखना आवश्यक है। इसके साथ ही आपत्तियां साक्ष्य सहित स्कैन कराकर भेजनी आवश्यक है। ईमेल के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। निर्धारित अवधि बीतने के बाद आपत्ति चयन बोर्ड की ओर से स्वीकार नहीं की जाएगी।

Posted By: Inextlive