- उड़ान से ठीक पहले विमान के इंजन में आई गड़बड़ी

- पायलट की सूझबूझ से 176 यात्रियों की बाल-बाल बचे

LUCKNOW: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 176 पैसेंजर्स की जान उस समय बाल-बाल बच गयी, जब गो एयर की फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले इंजन में तकनीकी खामी का पता चला। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। पायलट जहाज को वापस पार्किंग स्टैंड में ले आया। इस बीच नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और गो एयर के काउंटर पर जमकर तोड़फोड़ की। पैसेंजर्स का आरोप था कि फ्लाइट में खराबी आने के बाद भी दूसरे जहाज की व्यवस्था नहीं की गयी।

नाराज यात्रियों ने की तोड़फोड़

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में दो बजे गो एयर की फ्लाइट जी 8-398 लखनऊ से मुंबई के लिए 176 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाला था। तभी पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट ने इसकी सूचना एटीसी को दी और जहाज को वापस पार्किंग एरिया में लाकर खड़ा कर दिया। जहाज के रनवे से लौटने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने आगमन हाल में लगे गो एयर के काउंटर पर कंप्यूटर व अन्य सामान की तोड़फोड़ की। यात्रियों का आरोप था कि विमान में गड़बड़ी के बाद गो एयर की ओर से दूसरे जहाज की व्यवस्था नहीं की गयी। हंगामा करते देख सीआइएसएफ के जवान, स्थानीय पुलिस व एयरलाइन के साथ एयरपोर्ट के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यात्रियों को समझाकर दूसरे विमानों से मुंबई भेजने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। देर शाम को विमान में आयी तकनीकी खामी को दूर किया जा सका और उसे मुम्बई के लिए रवाना किया जा सका।

Posted By: Inextlive