Gorakhpur : वार्ड नंबर-24 बशारतपुर पश्चिम के मोहल्ला रामजानकी नगर में रहने वाले इन दिनों असंमजस में है. यहां पिछले आठ साल से इंतजार करने के बाद सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य शुरू भी हुआ तो वह भी अधूरा छोड़ दिया गया. बशारतपुर स्थित रामजानकी नगर मोहल्ले में करीब दस हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. इस कॉलोनी में सेंट जोंस गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल के बगल से जाने वाली रोड आज तक पक्की नहीं हो सकी. मोहल्ले वालों की शिकायत है कि कॉलोनी के सड़क का निर्माण कार्य नगर विधायक द्वारा शुरू भी किया गया तो वह भी आधा अधूरा. उनकी मानें तो विधायक जी ने अपनी मेहरबानी कुछ ही लोगों के लिए दिखाई. सेंट जोंस स्कूल के सामने से जाने वाली दूसरी सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया.


कहीं खुशी कहीं गम पिछले महीने 18 अप्रैल को नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल ने सेंट जोंस जूनियर हाई स्कूल से जनार्दन उपाध्याय के मकान तक सीसी रोड व नाली के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया था। इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए कुल 7.049 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। शिलान्यास होते देख मोहल्ले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ उठी। लेकिन जब मोहल्ले के लोगों को यह मालूम हुआ कि स्कूल से निकलने वाली एक तरफ की रोड का ही निर्माण कार्य होना है और दूसरी तरफ के सड़क का निर्माण कार्य नहीं होना है तो मोहल्ले में जैसे मातम सा छा गया। राजन वेंचुरा, हाबिल, प्रवीण और एसडी मसी पूछते हैं कि उनसे ऐसी क्या खता हो गई कि विधायक जी ने उनके घर की तरफ जाने वाली सड़क की तरफ अपनी कृपा नहीं दिखाई।


मेयर छह महीने से दे रही हैं आश्वासन

उधर मोहल्लेवासियों का यह भी कहना है कि विधायक द्वारा  शिलान्यास होने से पहले मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने पूरा भरोसा दिलाया था कि डूडा फंड से वह सेंट जोंस स्कूल से जाने वाली दोनों तरफ की रोड्स का निर्माण कार्य शुरू कराएंगी, लेकिन नगर विधायक ने वादा करने से पहले ही सड़क का सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। वहीं मेयर का आश्वासन आज भी जारी है। जो छह महीने से ऊपर हो चुका है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है सेंट जोंस स्कूल की दूसरी तरफ की सीसी रोड व नाली मेयर बनावाएंगी या फिर नगर विधायक।सीसी रोड व नाली बनाए जाने का काम जल्द शुरू कराए जाएगा। इसके लिए शिलान्यास हो गया है। रहा सवाल सेंट जोंस स्कूल के दूसरी तरफ की सीसी रोड का तो उसके लिए अभी बजट नहीं है। डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक

Posted By: Inextlive