अगर आप स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको उन दस स्‍मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनो टॉप पर है। वजह है उनका कैमरा लुक्‍स और उनकी बेहतरीन परफार्मेंस जिससे लोग उनकी ओर खिंचे जा रहे हैं।

 

आईफोन 8 प्लस
आईफोन 8 प्लस दुनिया के सबसे बेहतरीन फोन में से एक है। ये आप के जिंदगी में रोजमर्रा के कामों को आसान बना देता है। फोन में डुअल लैंस कैमरा के साथ बहुत सारे नये फीचर्स एड किए गए हैं जो आपको फोटो खीचने का बेहतरीन एक्सपीरिएंस देंगे।

गूगल पिक्सल
एंड्रायड फोन की मार्केट की बात करें तो सैमसंग के गैलेक्सी नोट 8 के बाद अगर कोई फोन है तो वो गूगल का पिक्सल और पिक्सल एक्सएल है। हाल ही के दिनो में लॉंच हुए ये सबसे कारगर एंड्रायड फोन हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। फोन की कैमरा क्वालिटी और ओवर ऑल परफार्मेंस की बात करें तो फोन बहुत उम्दा है।

आईफोन 7 प्लस
एप्पल का आईफोन7 प्लस कई मायेनो में आईफोन लवर्स के लिए काफी खास औा शानदार फोन है। इस फोन का डुअल लैंस कैमरा, बैट्री लाइफ और इसका लुक इसे खास बनाता है। आप जब आईफोन 7 प्लस से फोटो लेंगे और किसी अन्य फोन की फोटो से मैच करवाएंगे तो आईफोन की फोटो में आपको नेचुरल टच नजर आएगा।

आईफोन 7
आईफोन 7 अब पुराना हो चुका है पर फोन की कुछ फीचर्स उसे बेहद खास और शानदार बनाते हैं। आईफोन 7 एक यूजर फ्रेंडली फोन है। इसका कैमरा और फोन की स्पीड इसे अपने चाहने वालों के और करीब लाती है। फोन का कैमरा आपको एक कभी ना भूलने वाला अनुभव देगा। लो लाइट में इसकी परफार्मेंस और भी अच्छी हो जाती है। इसका प्रोसेसर बहुत पावरफुल है।

वन प्लस 5
एंड्रायड स्मार्टफोन की मार्केट में वनप्लस 5 स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। फोन को डिजाइन बहुत ही सिंपल है जो इसे और भी खास बनाता है। फोन का कैमरा और परफार्मेंस भी बेहद अच्छी है। फोन में हैडफोन जैक भी उपलब्ध है। फोन का डिस्प्ले और थिन लुक इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है।


Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra