सैमसंग गैलेक्‍सी नोट2 को टक्‍कर देने के लिए मार्केट में एक नया फैबलेट होगा. 6 इंच स्‍क्रीन वाले एसर लिक्विड एस2 सैमसंग अपने दो हथियार 4जी डाटा और 4के वीडियो के साथ लैस होगा.


अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियोनए प्रतिद्वंद्वी अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियो शूट कर सकता है. 4के वीडियो हाई डेफिनेशन वीडियो की अगली पीढ़ी है. 4के वीडियो के अलावा यह नॉर्मल 1080 पी वीडियो भी शूट कर सकेगा. इस फैबलेट में गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन डिस्प्ले है. इससे आप अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियो तो शूट कर सकते हैं लेकिन फोन स्क्रीन पर एक्स्ट्रा डिटेल नहीं देख सकते. इसके लिए आपको यूएसडी टीवी स्क्रीन की जरूरत होगी.क्विक स्नैपिंग कैमरा
इससे आप 60 फ्रेम पर सेकेंड के हिसाब से वीडियो शूट कर सकते हैं. इसे आप चार गुना कम स्पीड पर स्लो मोशन में प्ले भी कर सकते हैं. इस फैबलेट के 13 मेगापिक्सल कैमरा से आप क्विक स्नैपिंग के लिए स्क्रीन लॉक कर सकते हैं. कैमरा को पांच प्रोफाइल तक सेट भी कर सकते हैं. आप आसानी से एक प्रोफाइल की विभिन्न सेटिंग से दूसरे प्रोफाइल की अन्य सेटिंग्स में जल्दी मूव कर सकते हैं. कम या ज्यादा रोशनी वाली जगह के हिसाब से आप प्रोफाइल सेट करके परफेक्ट इमेज या वीडियो शूट कर सकते हैं. वैसे इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. फ्रंट पर दो मेगापिक्सल कैमरा है जिससे आप वीडियो चैट कर सकते हैं.खासियतप्रोसेसर: 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगेन 800रैम: 2 GB


मेमोरी: 16 GB (128 GB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट)कैमरा: 13 मेगा पिक्सलस्क्रीन: 6 इंच, गोरिल्ला ग्लास 3डिस्प्ले: 368 पिक्सल पर इंचओएस: 4.2.2 एंड्रायड जेली बीनकलर: काला और लालसिम: माइक्रो सिमबैटरी: 3300 एमएएच

Posted By: Satyendra Kumar Singh