नक्शा पास कराए बगैर कराया जा रहा था निर्माण

ALLAHABAD: नक्शा पास कराए बगैर व अवैध तरीके से भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ एडीए ने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसका असर सोमवार को पुराने शहर में दिखाई दिया। जहां जोनल अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव द्वारा चार भवनों को अवैध निर्माण के आरोप में सील कर दिया गया। वहीं भवनों को ध्वस्त करने की चेतावनी दी गई।

ध्वस्त किए जाएंगे मकान

एडीए के विशेष कार्याधिकारी व जोनल अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव ने सोमवार को पुराने शहर में अवैध तरीके से बनवाए जा रहे भवनों की जांच की। जांच में कई मकान ऐसे मिले जिनका निर्माण नक्शा पास कराए बगैर ही कराया जा रहा था। एडीए टीम ने कार्रवाई करते हुए मुट्ठीगंज में शैल जायसवाल द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण, मोहत्सिमगंज में अजीत कुमार यादव द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण, मिन्हाजपुर लीडर रोड पर वीरेंद्र कुमार साहू द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण और नुरुल्ला रोड पर प्रांचल जायसवाल द्वारा नक्शा पास कराए बगैर कराए जा रहे भवन निर्माण को सील कर दिया। साथ ही नोटिस लगाया गया कि सील बंदी की कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। एडीए की इस कार्रवाई से भवन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Posted By: Inextlive