एडीए से नक्शा नहीं कराया गया था पास, फाफामऊ में गरजा एडीए का बुलडोजर

ALLAHABAD: सेटिंग-गेटिंग के साथ नक्शा पास कराए बगैर अवैध तरीके से भवन निर्माण करने वालों, भवन निर्माण करने वालों व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एडीए की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को जबर्दस्त कार्रवाई की। सबसे बड़ी कार्रवाई नैनी एरिया में हुई, जहां अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे 12 बारात घरों को सील किया गया। एडीए की इस कार्रवाई से पूरे शहर के बारात घर संचालकों व अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।

ध्वस्त कराए गए दो अवैध निर्माण

कार्रवाई की शुरुआत फाफामऊ स्थित शांतिपुरम आवास योजना से हुई। जहां कुछ लोगों ने एडीए की आवासीय योजना में जमीन पर कब्जा करने के साथ ही अवैध निर्माण कराना भी शुरू कर दिया है। कई अवैध भवनों को चिह्नित किया गया है। सोमवार को जोनल अधिकारी ने अवैध तरीके से बनाए जा रहे दो निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त करा दिया।

कार्रवाई से मचा हड़कंप

फाफामऊ में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही थी। तभी जोन 4 नैनी एरिया में एडी की टीम ने जबर्दस्त कार्रवाई करते हुए हड़कंप मचा दिया। पिछले कई वर्षो से नक्शा पास कराए बगैर अवैध तरीके से चल रहे बारात घरों को चिह्नित करते हुए उन्हें सील किया गया। जिन 12 बारात घरों को सील किया गया। उनमें निशा गेस्ट हाउस लोकपुर, बाबा गार्डेन चकदाउद नगर, दीपक गेस्ट हाउस चक रघुनाथ, कृष्णा गेस्ट हाउस मिर्जापुर रोड नैनी, गंगा गार्डेन मेवा लाल की बगिया, ग्रीन गार्डेन मिर्जापुर रोड नैनी, लक्ष्मी गार्डेन मिर्जापुर रोड, स्वेच्छा गेस्ट हाउस मिर्जापुर रोड नैनी, चंद्रलोक गेस्ट हाउस एडीए कॉलोनी नैनी, सुंदरम गेस्ट हाउस काजीपुर रोड नैनी, राम वाटिका नैनी गांव, कृष्णा गार्डेन संजय नगर नैनी शामिल रहे।

खाली कराया गया रास्ता

जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन के बेसमेंट, भूतल व फ‌र्स्ट फ्लोर पर दुकानों के सामने गलियारों व सीढि़यों पर कब्जा कर अवैध तरीके से संचालित दुकानों को हटवाया। लोहे की एंगल से स्थायी रूप से किए गए अवैध कब्जे को कटवाया। तीन फ्लोर की विशेष सफाई भी कराई।

Posted By: Inextlive