इंडिया में स्‍पाइडर मैन मूवी के लिए बज क्रिएट करने के लिए तैयार किया गया फिल्‍म का हिंदी एंथम बस एक रात में ही बन कर रेडी हो गया.


अमजिंग स्पाइडर मैन 2 के हिंदी वर्जन के लिए बना हिंदी एंथम रिलीज हो गया है और इसे सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया गया है. इंडियन म्यूजिक बैड सनम ने इसे कंपोज किया है.  मै हूं टाइटिल से बना ये इंडियन एंथम इंडिया में इस सुपर हीरो मूवी को इंडियन फैन्स के बीच चर्चा में रखने के लिए रिलीज किया गया है.
सांग को हंसी तो फंसी मूवी में इश्क बुलावा सांग गाने वाले सिंगर सनम पुरी ने अपने गिटारिस्ट भाई समर पुरी और सनम नाम के अपने नए बैंड के साथ तैयार किया है. इंडिया में अमेजिंग स्पाइडर मैन 2 के डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभाल रहे सोनी म्यूजिक ने सनम से कहा कि वो फिल्म के बारे में इंडिया में बज क्रिएट करने के लिए एक हिंदी एंथम प्रेजेंट करना चाहते हैं, लेकिन वो इसके लिए उन्हें बस एक दो दिन दे सकते हैं क्योंकि उन्हें जल्दी ही इसे रिलीज करना है. सनम ने सारी रात जाग कर अपने ब्रदा और बैंड मेंबर के साथ एक रात में ही इसे तैयार करके नेक्स्ट डे मार्निंग में सांग कंपनी को सौंप दिया.


अमेजिंग स्पाइडर मैन 21 मई को इंडिया में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का इंडिया से कनेक्शन इसलिए भी बढ गया है क्योंकि फिल्म के मेन विलेन इलेक्ट्रो के करेक्टर के लिए विवेक ओबेरॉय ने हिंदी वर्जन के लिए वॉयस ओवर किया है.   Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra