Life को canvas पर उकेरने के लिए सिर्फ brush चलाने का हुनर ही नहीं बल्कि ज़िंदगी को समझने का नज़रिया भी होना चाहिए. दुनिया के all time favourite artist Pablo Picasso ज़िंदगी को एक philosopher के नज़रिए से देखते थे. हमने उनकी ही कही गई बातों से ज़िंदगी को बेहतर बनाने के tips निकालने की कोशिश की...


Take actionHe said: Action is the fundamental key to all success.आइडिया चाहे जितना बेहतर हो बिना एक्शन के कुछ नहीं हो सकता, वहीं आइडिया कमज़ोर भी है तो बेहतर एक्शन अच्छा रिज़ल्ट दे सकता है. पिकासो के मुताबिक सक्सेस तभी मिलती है जब आप एक्शन में होते हैं. Be creative like a childHe said: All children are artists. The problem is how to remain an artist once he grows up.क्रिएशन सिर्फ आर्टिस्ट के पास नहीं बल्कि सभी के पास होता है. पिकासो के मुताबिक आप बच्चे थे तो कुछ भी सोचते और क्रिएट करने की कोशिश करते थे, लेकिन जैसे-जैसे बड़े होते गए एक ढर्रे पर सोचने लगे. आप जहां भी हैं जैसे भी हैं अपनी बेहतर ज़िंदगी के लिए क्रिएशन शुरू कर सकते हैं.Be a smart stealerHe said: Bad artists copy. Good artists steal.
जब आप कुछ चुराते हैं तो जरूरी है कि उसे अपना बना लीजिए. चुराए हुए आइडिया को इस तरह से ट्विस्ट कीजिए कि जिसका आइडिया हो वह भी न पहचान पाए. वह आर्टिस्ट कतई अच्छा नहीं माना जाता है जो दूसरों का आइडिया हूबहू कॉपी कर ले.Life happens in cyclesHe said: Every act of creation is first an act of destruction.


कई बार आपकी जिंदगी अच्छी होने से पहले बुरे दौर से गुजरती है. आप खड़े होने से पहले लड़खड़ा सकते हैं लेकिन खड़ा होना नहीं छोड़ सकते.  Imagination becomes reality He said: Everything you can imagine is real.आप जो कुछ भी इमेजिन करते हैं उसे रियलिटी में बदल सकते हैं. जरूरत है बस इमेजिनेशन को एक्शन से जोडऩे की. दुनिया के हर इन्वेंशन, बड़ी कम्पनी खड़ा करने या कॉन्सेप्ट के पीछे किसी न किसी का इमेजिनेशन होता है.Experience is importantHe said: I am always doing that which I cannot do, in order that I may learn how to do it.एक्सपीरियंस की जगह दूसरा कोई नहीं ले सकता. अगर आपने किसी काम को कभी नहीं किया है तो उसे सबसे पहले कीजिए. ऐसा कर आप नया एक्सपीरियंस हासिल करेंगे. उस काम को करना जान जाएंगे.

Posted By: Surabhi Yadav