The Assam Board declared class 10th results on Friday on its official website.


असम बोर्ड ने फ्राइडे को क्लास 10वीं के रिजल्ट डिक्लेयर किए. मार्च और अप्रैल में हुए बोर्ड एग्जाम में 3 लाख 48 हजार स्टूडेंट्स ने अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसके बाद से इन स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार था. साइट पर चेक करें रिजल्ट असम बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस रिजल्ट को अपलोड कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की साइट http://www.seba.net.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साइट खोलने के बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा. जिसके बाद उनका रिजल्ट साइट पर शो होने लगेगा. SMS से भी जानें रिजल्ट
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए 51818,56263,58888 और 56388 पर मैसेज भेजकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को कैपिटल लेटर में SEBA और उसके आगे अपना रोल नंबर लिखकर इन नंबरों पर भेजना होगा. जिसके बाद उनके नंबर पर रिजल्ट आ जाएगा.

Posted By: Garima Shukla