-गढ़वाली फिल्म महोत्सव में 'जै धारी देवी' का आयोजन

-संडे शाम से गीत-लोकगीत प्रतियोगिता का फाइनल

DEHRADUN : अखिल गढ़वाल सभा की ओर से आयोजित 'कौथिग' के दूसरे दिन गढ़वाली फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव में पहाड़ की लोक-कला संस्कृति से जुड़ी फिल्म 'जै धारी देवी' देखकर लोगों ने खुद को पहाड़ की कला-संस्कृति के करीब पाया। इसके बाद शाम को लोकनृत्य संध्या में लोक कलाकारों ने एक के बाद एक-एक करके पहाड़ी संगीत की प्रस्तुतियां देकर सबको झूमने का मजबूर कर दिया।

जोशीमठ की पौणा नृत्य प्रस्तुति

सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में सैटरडे दोपहर दो बजे गढ़वाली फिल्म महोत्सव शुरू हुआ। महोत्सव के पहले दिन 'जै धारी देवी' फिल्म दिखाई गई। फिल्म को देखने के लिए लोगों में उत्साह देखने लायक था। शाम को सात बजे स्टेडियम में लोकनृत्य संध्या सजी। भोटिया सांस्कृतिक कला मंच जोशीमठ ने 'पौणा नृत्य' पेश किया। इसके बाद दी गई पितृों को याद करने वाले मुखौटा नृत्य की प्रस्तुति हुई।

बादशाह-बिखड़ी नृत्य ने समां बांध दिया

पौराणिक लोक कला मंच द्वारा कंदार बादशाह-बिखड़ी नृत्य ने समां बांध दिया। ऐसे ही स्वाल घाटी संस्था द्वारा बमनस्वाल अलमा, छपेल लस्का कमर चस्का फोन, पिंडर घाटी उत्थान एवं बधाणी संस्कृति द्वारा जीतू बगड़वाल, चकराता कला मंच द्वारा मोड़े मोडाइये खेली दूणी रौआ पाउटेंदा एवं तादी प्रस्तुत किया गया। इससे पहले लोकनृत्य संध्या का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा। हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर संस्कृति विभाग की डायरेक्टर बीना भट्ट, अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष टीएस रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम वल्लभ, महासचिव रोशन धस्माना, उदयशंकर भट्ट, अजय जोशी आदि मौजूद रहे। लोक नृत्य संध्या का संचालन अजय जोशी ने किया।

--------

भ्00 स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

'कौथिग' में सैटरडे सुबह चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई, जिसमें भ्00 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। तीन वर्गो में विनर स्टूडेंट्स को यूकोस्ट के डीजी राजेंद्र डोभाल ने प्राइज बांटे। बतौर जजेज यशोदा रावत, भारती डबराल शामिल रहीं। वहीं तमाम संस्थाओं द्वारा आयोजित निशुल्क हेल्थ कैंप में ख्म्भ् पेशेंट्स ने अपनी जांच कराई।

----------

कौथिग-ख्0क्ब् में आज

-सुबह क्क् बजे महिलाओं की उत्तराखंडी वेशभूषा प्रतियोगिता।

-सुबह क्क् बजे फ्री ऑफ कॉस्ट नेत्र चिकित्सा शिविर।

-शाम साढ़े छह बजे से गीत-लोकगीत प्रतियोगिता का फाइनल।

--------

Posted By: Inextlive