-नवोदय विद्यालय प्रशासन व्यवस्था में करे सुधार

PATNA/ BEGUSARAI : नवोदय विद्यालय से कुछ छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया गया था। छात्रहित में एबीवीपी लगातार आंदोलनरत है। इसी कड़ी में शनिवार को एबीवीपी ने निष्कासित छात्रों के साथ मिलकर बाजार में भिक्षाटन किया। नेतृतव परिषद के नगर सह मंत्री ब्रजेश कुमार ने किया। प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि नवोदय विद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैए के कारण छात्रों के सामने भीख मांगने की नौबत आ चुकी है। छात्रों को सच बोलने की सजा दी जा रही है। विद्यालय में किसान और मजदूरों के बच्चे पढ़ाई करते हैं। ऐसे दर्जनों छात्रों पर मुकदमा कर विद्यालय से निकालना दुर्भागयपूर्ण है।

संगठन पीडि़त छात्रों के साथ

वही जीडी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार और कार्यालय मंत्री सोनू कुमार ने कहा कि संगठन पीडि़त छात्रों के साथ है। नवोदय विद्यालय प्रशासन व्यवस्था सुधार कर निकाले गए छात्रों को वापस कैंपस बुलाया जाए और उन पर लादे गए मुकदमा वापस लिया जाए, जब तक यह मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। परिषद के संयोजक कुणाल कुमार, भारतेंदु कुमार, रणजीत कुमार, उत्कर्ष व विवेक सहित कई छात्र उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive