भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन उत्थान हेतु दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

ALLAHABAD: भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान हेतु दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस में किया गया। इसमें चीफ गेस्ट भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवरक्षा द्विवेदी, प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत के अध्यक्ष विजय उपाध्याय एवं प्रांतीय संयोजक पवन उपाध्याय थे। इस अवसर पर पवन उपाध्याय ने कहा कि आज के विज्ञान से भारत का प्राचीन विज्ञान कहीं बहुत आगे था जोकि भारतीय संस्कृति की ही देन है। इस दौरान कला, संगीत, नृत्य, वादन आदि प्रतियोगिताएं पूरे दिन चलती रहीं। जिसमें महानगर के विभिन्न विद्यालयों के स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। वर्कशाप में चिन्तामणि सिंह, जगदीश सिंह, सुमंत पांडेय, प्रिंसिपल युगल किशोर मिश्र, अभय जी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive