इस फेस्‍टिव सीजन अगर आप कोई नया स्‍मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं। तो मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन मौजूद हैं। Xiaomi Mi 4i से लेकर Moto E तक सभी स्‍मार्टफोन बेहतर फीचर्स से लैस हैं। और इनकी कीमत भी 10000 रुपये से भी कम हैं। आइए देखें पूरी लिस्‍ट...

Moto E (Gen 2) :-
Moto E (Gen 2) में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 4.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Moto E (Gen 2) में आपको 1जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi 2 Prime :-
Redmi 2 Prime में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 4.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको Snapdragon 410 64-bit प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Redmi 2 Prime में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

Micromax Canvas Xpress 2 :-

Canvas Xpress 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.4GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Canvas Xpress 2 में आपको 1जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

Yu Yureka Plus :-

Yu Yureka Plus में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.5GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Yu Yureka Plus में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
Meizu m2 Note :-
Meizu m2 Note में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Meizu m2 Note में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/32जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

Lenovo K3 Note :-

Lenovo K3 Note में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Lenovo K3 Note में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
Xiaomi Mi 4i :-
Xiaomi Mi4i में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.0 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3120mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। यह दीवाली ऑफर है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari