बिहार में रविवार देर रात आए भूकंप से पूरे राज्‍य में दहशत फैल गई। रात में लोग सोए ही थे कि भूकंप के कारण हलचल मच गई। थोड़ी ही देर में लोग सड़को पर आगए। लोग जैसे तैसे भागते हुए घरों से बाहर निकल पड़े। इलाके में अफरातफरी मच गई।


देरा रात आए भूकंप से बिहार में खौंफराविवार को देर रात 12 बजे आए भूकंप का केन्द्र नेपाल का सीमावर्ती इलाका भरतपुर था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई। केन्द्र धरती से 50 किलोमीटर नीचे होने के कारण कंपन ज्यादा मेहसूस नहीं किया गया। कहीं से भी जानमाल के नुकासन की खबर नहीं आई है। राजधानी पटना सहित मोतिहारी बेतिया सीवान गया सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर भारत में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके तो कुछ पलों बाद थम गए लेकिन इस से भयभीता लोग पूरी रात इनके खौंफ के साए में जगते रहे।

Posted By: Prabha Punj Mishra