-सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को देखकर पत्नी ने की पहचान

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी बताई गई मौत का कारण, बाइक का पता नहीं

PRAYAGRAJ: करेली स्थित मीरापुर चौकी के पास मिली अधेड़ की बॉडी शिवशंकर गुप्ता (45) की थी। स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पद पर तैनात पत्नी ने उसकी पहचान की। शिनाख्त के बाद मंगलवार को बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। मौत का कारण बीमारी बताई जा रही है। सात मई को वह बाइक लेकर घर से निकला था। अब सवाल यह उठता है कि आखिर उसकी बाइक कहां गई?

सात मई को निकला था घर से

मीरापुर चौकी के पास दो दिन पूर्व उसकी बॉडी अज्ञात के रूप में मिली थी। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पहचान के लिए उसकी फोटो सोशल मीडिया व कई थानों के ग्रुप पर वायरल की गई। बताते हैं कि मंगलवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए बॉडी पर श्यामा गुप्ता की नजर पड़ी। उसने बॉडी को अपने पति शिवशंकर गुप्ता के रूप में पहचान लिया। श्यामा खीरी पीएचसी पर बतौर एएनएम तैनात है। उसने बताया कि वह सात मई को बाइक लेकर घर से निकले थे। तब से लौट कर घर नहीं पहुंचे। उसकी तलाश घर के लोग कर रहे थे। अब सवाल यह उठता है कि जब उसकी बॉडी मिली तो बाइक कहां गई। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के घुइसरनाथ धाम सांगीपुर का निवासी था। खीरी में मकान बनवा कर वे पत्‍‌नी श्यामा गुप्ता व एक बेटी के साथ रह कर प्राइवेट काम करता था।

महिला द्वारा बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमार्टम हुआ। मौत का कारण रिपोर्ट में बीमारी बताई गई है।

-एके सिंह, इंस्पेक्टर करेली

Posted By: Inextlive