- सिविल लाइंस के क्लाइव रोड पर आधी रात के बाद हुई घटना

- आरोपी को अरेस्ट कर पुलिस ने तमंचा किया बरामद

ALLAHABAD: सिविल लाइंस के क्लाइव रोड पर शनिवार रात बाउंड्री को लेकर बवाल हो गया। बाउंड्री बनवा रहे पीडब्ल्यूडी कर्मचारी घनश्याम के बेटे अनिल पर एक युवक ने गोली चला दी। खबर पाकर सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है।

क्लाइव रोड की जिस प्रापर्टी की बाउंड्री करवाई जा रही है, उसे लेकर विवाद रहा है। शनिवार रात दो बजे के आसपास अनिल बाउंड्री बनवा रहा था तभी इसी इलाके का रहने वाला महेंद्र उर्फ गप्पू अपने एक साथी के साथ आ गया। झगड़ा बढ़ने लगा तो महेंद्र ने तमंचा निकाल लिया और हवा में फायर कर दिया। जेआरएफ की तैयारी करने वाले अनिल का आरोप है कि फायरिंग उस पर निशाना साधकर साध कर की गई थी। उसने झुककर जान बचाई। अनिल ने पुलिस को खबर दी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत महेंद्र के घर दबिश दी गई। वह पकड़ा गया और उसके पास एक तमंचा भी मिला। पुलिस ने महेंद्र को जेल भेज दिया है जबकि हमले के वक्त मौके पर मौजूद रहे उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक महेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर हत्या के प्रयास का एक मामला जार्जटाउन में दर्ज है। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।

Posted By: Inextlive