- 460 करोड़ से बनेंगे नए सबस्टेशन, पुराने सबस्टेशनों का होगा मॉडनॉइजेशन

-जर्जर ओवरहेड व अंडरग्राउंड लाइनों से मिलेगा छुटकारा

KANPUR: जनरल बजट में इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम के लिए 8500 हजार करोड़ रखे जाने के बाद केस्को ने इस योजना को जमीन पर लाने की कवायद तेज कर दी है। थर्सडे को इस स्कीम के तहत 260 करोड़ के कार्यों के लिए केस्को मुख्यालय में टेंडर डाले जाएंगें। इस प्रोजेक्ट के तहत 460 करोड़ से पॉवर सप्लाई सिस्टम बदला जाना है।

मिल चुकी हरी झंडी

सेंट्रल गवर्नमेंट की इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम के तहत केस्को ने 460 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया था। केस्को के इस प्रोजेक्ट को जिला योजना समिति, यूपीपीसीएल के अलावा सेंट्रल गवर्नमेंट से हरी झंडी मिल चुकी है।

21 नए सबस्टेशन बनेंगे

इंटीग्रेटेट पॉवर डेवलप स्कीम के तहत केस्को सिटी में 21 नए सबस्टेशन बनाएगा। इसके अलावा 30 सबस्टेशनंस का मॉडर्नाइजेशन, 24 सबस्टेशनंस की क्षमता वृद्धि और 10 सबस्टेशनंस में एडीशनल ट्रांसफॉर्मर लगाएगा। वहीं जर्जर व ओवरलोड लाइनों को बदलने के लिए 390 किलोमीटर 33 केवी के नए फीडर व रीकंडक्टरिंग करेगा। इसी तरह 170 किलोमीटर 11 केवी के नए फीडर व रीकंडक्टरिंग करेगा। 40 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबल बदलने का काम भी शामिल है।

बिजली चोरी पर लगेगी लगाम

आईपीडीेस के तहत बिजली चोरी रोकने के लिए भी केस्को कदम उठाएगा। इसमें 110 किलोमीटर एरियल बंच कंडक्टर बिछाने आदि काम शामिल है।

वर्जन

--आईपीडीएस योजना के तहत केस्को का 460 करोड़ का प्रोजेक्ट पास हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत 260 करोड़ के कार्यो के थर्सडे को टेंडर पड़ेंगे।

-- योगेश हजेला, चीफ इंजीनियर केस्को

आईपीडीएस में होंगे ये काम

-21 नए सबस्टेशन- 21

-30 सबस्टेशनों का माडर्नाइजेशन

-24 सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि

- 10 सबस्टेशन में एडीशनल ट्रांसफॉर्मर

-40 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबल

-265 किलोमीटर 33 केवी के नए फीडर

- 125 किलोमीटर 33 केवी फीडर की रीकंडक्टरिंग

-80.29 किलोमीटर एलटी लाइन

-50 किलोमीटर एलटी लाइन की रीकंडक्टरिंग

Posted By: Inextlive