सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, पनप रहा रोष

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGARH: कुंडा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की नहर टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इस उपेक्षा से किसानों में आक्रोश है।

बिहार क्षेत्र का है मामला

विकास खंड बिहार के शारदा सहायक जलशाखा रामपुर कोटवा से निकली आनापुर रजबहा इन दिनों ओवर फ्लो चल रही है। ऐसे में शुक्रवार की देर शाम बेधन गोपालपुर समा की सरांय के समीप नहर टूट गई। जिससे नहर के आसपास सैकड़ों बीघा किसानों की गेहूं की फसल देखते ही देखते जलमग्न हो गई। खेत में पानी भर जाने से किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई है।

बर्बाद हो गईं किसानों की फसलें

क्योंकि कुछ किसानों ने दो दिन पूर्व तो कुछ ने एक सप्ताह तो कई ने एक पखवारा पूर्व ही गेहूं की बुआई की थी। शनिवार को पूरे दिन खेत में पानी भरता रहा, लेकिन सूचना के बाद भी जिम्मेदार विभाग की नींद नहीं खुली। जिससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है।

Posted By: Inextlive