- हजरतगंज में 14, अमीनाबाद में पांच रोड होंगी वन-वे

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: राजधानी में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से अब लोगों को निजात मिलने वाली है. राजधानीवासियों के लिये मुसीबत बन चुकी इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने डीएम कौशल राज शर्मा व एसएसपी कलानिधि नैथानी की मंजूरी मिलने के बाद मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत राजधानी के सर्वाधिक जाम प्रभावित एरिया की 28 सड़कों को वन-वे घोषित किया जाएगा. एसपी ट्रैफिक पूर्णेद्र सिंह ने बताया कि आगामी 7 जून से यह नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

सबसे ज्यादा गंज में वन-वे

एसपी ट्रैफिक पूर्णेद्र सिंह ने बताया कि जो रूट चार्ट बनाया गया है, उसमें सर्वाधिक हजरतगंज की जाम प्रभावित सड़कों को चिन्हित किया गया है. नई व्यवस्था के तहत हजरतगंज में 14 सड़कों को वन-वे घोषित किया जाएगा. इसके बाद दूसरे नंबर पर जाम प्रभावित क्षेत्र अमीनाबाद की पांच सड़कों को चिन्हित कर वन-वे करने की तैयारी है. वहीं, अलीगंज में एक, हुसैनगंज में एक, वजीरगंज में एक, बाजारखाला में एक-एक रोड को भी वन-वे घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 7 जून से इस नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा, रूट पर नियम का पालन कराने के लिए हर रोड के इंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर बैरियर और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रैफिककर्मियों व पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी.

बॉक्स

यह सड़कें होंगी वन-वे

हजरतगंज एरिया

-सिकंदरबाग चौराहे से सहारागंज, कार्लटन होटल की ओर वाहन प्रतिबंधित

-एसएसपी आवास से सप्रू मार्ग पर जवाहर भवन की ओर वाहन प्रतिबंधित

-डनलप तिराहा से सेंटर फ्रांसिस कॉलेज, सहारागंज की ओर वाहन प्रतिबंधित

-अलका तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित (सेंट फ्रांसिस व कैथेड्रल स्कूल छूटते समय दो घंटे के लिये)

-नवल किशोर रोड, बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से आने वाले वाहन मेफेयर तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे

-वाल्मीकि मार्ग तिराहे से कैपर रोड तिराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित

-लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित

- जय हिंद कांप्लेक्स से लालबाग चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

-पार्क रोड, सिविल चौराहे से वाहन डीएसओ चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे

-सिविल चौराहा, पार्क रोड चौकी से हजरतगंज की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

-बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से नवल किशोर रोड, लीला सिनेमा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

-डीएम आवास से तुलसी सिनेमा, प्रेस क्लब, परिवर्तन चौक की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

-डीएसओ चौराहे से सिविल चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित

-लालबहादुर शास्त्री तिराहे से वाहन सिसेंडी हाउस तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे

......................

कैसरबाग/अमीनाबाद/वजीरगंज एरिया

-ख्यालीगंज से नजीराबाद की ओर वाहन प्रतिबंधित

-अशोक लाट चौराहा से बर्लिग्टन चौराहे की ओर बड़े वाहन, रोडवेज व सिटी बस प्रतिबंधित

-बीएन रोड तिराहे से हुसैनगंज चौराहे की ओर छोटे वाहन नहीं जा सकेंगे

-बापू भवन चौराहा से सुपर मार्केट, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित

-नजीराबाद चौराहे से कैसरबाग अशोक लाट चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

-गुइन रोड से नजीराबाद, अमीनाबाद चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित

-अमीनाबाद पोस्ट ऑफिस तिराहे से पावर हाउस होते हुए अमीनाबाद चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

-सुगनामल तिराहे, मेडिसिन मार्केट से नजीराबाद चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

-नजीराबाद चौराहा से झंडे वाला पार्क तिराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित होंगे

-शहीद स्मारक से बलरामपुर हॉस्पिटल की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे

अन्य एरिया:

चौक: चौक चौराहे से मेडिकल क्रॉस चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

हुसैनगंज: केकेवी तिराहे से केकेसी कॉलेज होते हुए हैदर कैनाल तिराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे

अलीगंज: नीरा नर्सिग होम से डंडहिया तिराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित

बाजारखाला: बुलाकी अड्डा तिराहे से टिकैत राय तालाब की ओर वाहन प्रतिबंधित

वर्जन.........फोटो भी लगाएं.................

जाम से निजात दिलाने के लिये 27 सड़कों को वन-वे करने का निर्णय लिया गया है. 7 जून से इन सभी सड़कों पर ट्रैफिककर्मियों के साथ पुलिस बल को तैनात कर इस नई व्यवस्था को लागू कराया जाएगा.

पूर्णेद्र सिंह

एसपी ट्रैफिक

Posted By: Kushal Mishra