Meerut : दयावती मोदी इंटरनेशनल स्कूल में कैंपस फॉर चैंप्स की सुविधा दी गई है। स्कूल कैंपस में कुंभारों के द्वारा बच्चों को विभिन्न सुंदर आकृतियों का निर्माण करना सिखाया गया। बच्चों ने नक्काशीदार दीए, कुल्हड़, गुल्लक आदि का निर्माण किया। ताइक्वांडो के अंतर्गत बच्चों ने पंचिंग और किक लगाना सीखा। छोटे बच्चों को स्केटिंग के स्टेप भी सिखाए गए। स्कूल प्रिंसीपल ऋतु दीवान ने कहा कि कुशल कुंभकार हाथ के हल्के स्पर्श से सुंदर आकृतियां गढ़ता है। ठीक उसी प्रकार कुशल शिक्षक बच्चों को शिक्षित और प्रशिक्षित कर उनके जीवन को सुंदर बनाता है। आयोजन में मधु गोयल, अरविंदर कौर, परमजीत, अंशु, तरन्नुम आदि का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive