कमिश्नर ने गंगा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

जनसभा स्थल व मखदूमपुर घाट का किया निरीक्षण

Meerut : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित गंगा यात्रा के संबंध में जिला प्रशासन स्तर पर की जा रही तैयारियों की हस्तिनापुर स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने समीक्षा की। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं व कार्यो को समय से पूर्ण करा लिया जाए। यात्रा की भव्यता व दिव्यता का ध्यान रखते हुए यात्रा को हर दृष्टिकोण से सुगम बनाएं।

जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ जनसभा स्थल राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर का निरीक्षण किया। और मखदूमपुर घाट का निरीक्षण कर रास्ते में पडने वाले गांवों में समुचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सीएम के प्रवास के दौरान मंत्रोचार के बीच गंगा आरती व गंगा पूजन कराने के लिए निर्देश दिए। कहा कि गंगा यात्रा के दौरान पडने वाले मार्ग को ठीक प्रकार से चेक करें। अगर कहीं सड़क खराब है तो उसको तत्काल ठीक कराएं। बता दें कि 27 जनवरी को प्रस्तावित गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम मेरठ आ रहे हैं। वे सड़क मार्ग से हस्तिनापुर पहुंचेंगे। डीएम अनिल ढींगरा, सीडीओ ईशा दूहन, जिला वन अधिकारी अदिति शर्मा समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान मौजूद थे।

Posted By: Inextlive