-देहरादून सहित पूरे प्रदेश में 32 क्लस्टर डेवलप होंगे

-गढ़वाल व कुमाऊं में दो-दो मदर नर्सरी डेवलेप की जाएंगी

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : स्टेट में अखरोट प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा। स्टेट गवर्नमेंट इसके लिए अखरोट पंचायत योजना पूरे स्टेट में लागू करना चाहती है। क्लस्टर आधारित इस योजना में पंचायत स्तर पर जाकर व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। इसके लिए गढ़वाल व कुमाऊं में दो-दो मदर नर्सरी डेवलेप की जाएंगी। बकायदा सीएम हरीश रावत ने अखरोट पंचायत योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा गया है कि यह महत्वाकांक्षी योजना नेशनल हार्टिकल्चर मिशन के अंतर्गत लागू की जाएगी। इसके लिए अलग से एक उप मिशन चलाया जाएगा।

बढ़ावा देनी की कोशिश

काश्तकारों को मॉडर्न साइंटिस्ट टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे अखरोट को बढ़ावा दिया जा सके। बकायदा अखरोट के डेवलेपमेंट के लिए अखरोट डेवलेपमेंट काउंसिल का गठन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि अखरोट में जेएंडके फ‌र्स्ट स्टेट है, लेकिन बेहतर प्रोडक्शन कर उत्तराखंड पहले स्थान पर आ सकता है। सचिव उद्यान डा। निधि पांडे के अनुसार स्टेट में अखरोट के क्षेत्रफल के लिए फ्ख् क्लस्टरों का चयन किया गया है। जिसमें देहरादून में दो, अल्मोड़ा में आठ, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी में एक, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में एक और उत्तरकाशी में क्भ् क्लस्टर शामिल हैं। पुराने ट्री को टॉप वर्किंग कर नई स्पेसीज की कलम लगाई जाएंगी।

Posted By: Inextlive