कोई भी धंधा तभी सफल होता है जब उसके लिए मुफीद बाजार मिले। आपके पास नए-नए बिजनेस आइडियाज तो हैं लेकिन समय और परिस्‍थिति अनुकूल नहीं हो पाती। जिस वजह से इन्‍हें या तो बिजनेस बदलना पड़ता है या देश। आज हम ऐसी ही कुछ पूंजीपतियों की बात करेंगे जो अपने देश की तमाम अव्‍यवस्‍थाओं से तंग आकर बिजनेस करने पहुंच गए दूसरे देश...


2. भारत :पिछले एक दशक में भारत से पलायन करने वाले अरबपतियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। साल 2016 में ही करीब 6,000 बिजनेसमैन भारत छोड़कर चले गए। इसकी वजह टैक्स में बदलाव, पेमेंट में उतार-चढ़ाव मुख्य है। 4. चीन :पिछले एक दशक में चीन से करीब 10 हजार अरबपति बिजनेसमैन पलायन कर चुके हैं। इनमें से 9000 तो सिर्फ 2016 में ही देश छोड़कर चले गए। इन अरबपतियों के देश छोड़कर जाने की असल वजह आजादी में दखल, मैनेजमेंट जॉब्स की कमी और चीन में बढ़ता वायु प्रदूषण है। 5. फ्रांस :
फ्रांस में भी पूंजीपतियों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। पिछले साल करीब 12,000 अरबपतियों ने दूसरे देश जाना बेहतर समझा। यहां पर ज्यादा टैक्स के चलते बिजनेस करना आसान नहीं है। वहीं कुछ लोग अपनी किस्मत अजमाने के लिए विदेश का रुख कर लेते हैं।ये हैं दुनिया की मोस्ट डिमांडिंग जॉब, चाहिए निश्चित नौकरी तो इन्हें चुनें करियर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari