पूरी प्लानिंग के बाद वारदात को दिया गया अंजाम बदमाशों ने वारदात से पहले कई दिन उनकी रेकी भी की थी हमला करने वाले शॉर्प शूटर । पुलिस को शुरुआती जांच में कोचिंग प्रतिस्पर्धा की बात सामने आ रही देर रात कुछ लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया गया।


kanpur@inext.co.in
KANPUR : कोचिंग संचालक अभिषेक की हत्या के लिए हमलावरों ने पूरी प्लानिंग की थी। इसके लिए बदमाशों ने उनकी रोकी की थी। ट्यूजडे को वे कोचिंग के बाहर ही अभिषेक का इंतजार कर रहे थे। वहां पर भीड़भाड़ ज्यादा होने की वजह से बदमाश उन पर हमला नहीं कर पाए। इसके बाद बदमाश अभिषेक की कार के पीछे लग गए। अभिषेक जैसे ही अपार्टमेंट के बाहर कार से उतरा। बदमाशों ने उनको गोली मार दी। बदमाश हर हाल में कोचिंग संचालक की हत्या करना चाहते थे। तभी उन लोगों ने कोचिंग संचालक के बिल्कुल करीब जाकर गोली मारी। हमलावर ने कोचिंग संचालक के सिर पर निशाना लगाकर गोली चलाई थी, लेकिन उसका निशान चूक गया। जिससे गोली उनके गाल को फाड़ते हुए जबड़े में फंस गई। कोचिंग संचालक को गोली मारने बदमाशों का भले ही निशाना चूक गया, लेकिन वे शॉर्प शूटर हैं। उनको अभिषेक को मारने की सुपारी दी गई थी। पुलिस की शुरूआती जांच में इसकी पुष्टि हुई है। 'मुझे अस्पताल ले चलो...' काकादेव में फिजिक्स एक्सपर्ट नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट के ओनर अभिषेक दिबोलिया (30) फिजिक्स के टीचर हैं। वह ट्यूजडे शाम छह


बजे कोचिंग के एक बैच को पढ़ाने के बाद अपनी इको स्पोट्र्स कार से घर जाने के लिए निकले थे। अपार्टमेंट के बाहर कार खड़ी कर जैसे ही वह कार से उतरकर अपार्टमेंट के अंदर जाने लगे, बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शी राजू के मुताबिक बदमाशों ने अभिषेक पर दो फायर किए थे। जिसमें एक गोली अभिषेक के गाल को फाड़ते हुए जबड़े में फंस गई। अभिषेक जान बचाने के लिए भागकर फ्लैट के अंदर चले गए। फ्लैट में उस वक्त उनकी चाची ममता और भतीजियां थी। अभिषेक को लहूलुहान हालत में देखकर उनके होश उड़ गए। अभिषेक ने चाची से कहा कि मुझे किसी ने गोली मार दी है। पुलिस को जानकारी देकर मुझे तुरंत अस्पताल ले चलोइस बीच बदमाश वहां से भाग गए। उनके जाने के बाद अपार्टमेंट के बाहर खड़े लोगों में एक युवक भागकर फ्लैट के अंदर आ गया। उसकी मदद से ही परिजन अभिषेक को रीजेंसी हॉस्पिटल ले गए। यहां गोली निकालने के लिए उनका आपरेशन किया गया। सीओ और इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर पड़ताल की। उनको मौके से एक खोखा मिला है। सीओ का कहना है कि शुरुआती जांच में कोचिंग प्रतिस्पर्धा की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों को शक के आधार पर उठाया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा हो गया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद शातिर कोचिंग संचालक अभिषेक जिस अपार्टमेंट में रहता है। वहां पर आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन लुटेरे जिस रास्ते से भागे है। वहां पर एक स्कूल के बाहर सीसीटीवी कैमरा है। पुलिस ने रात को ही इस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो उसमें बदमाशों कीफुटेज मिल गई। जिससे बदमाशों की पहचान कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी।पार्टनर और कोचिंग संचालक घेरे मेंमूलरूप से जालौन निवासी अभिषेक ने छह साल पहले शहर आकर एक पाटर्नर के साथ कोचिंग शुरू की थी। बाद में अभिषेक ने पार्टनर से अलग होकर दूसरी कोचिंग कर ली थी। जिसे लेकर अभिषेक का पार्टनर से कुछ विवाद भी हुआ था। इसके अलावा फिजिक्स के एक और कोचिंग संचालक अभिषेक की कोचिंग में स्टूडेंट की बढ़ती संख्या के चलते रंजिश मानते हैं। इस कोचिंग संचालक का मानना है कि अभिषेक की कोचिंग की वजह से उनकी कोचिंग से स्टूडेंट कम हो रहे हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में ये दोनों शक के दायरे में आ गए।सब कुछ हारुन हत्याकांड जैसा
इसे इत्तिफाक कहेंगे या कुछ और कि जिस कोचिंग संचालक अभिषेक दिबोलिया को गोली मारी गई है। वह काकादेव में मारे गए कोचिंग संचालक हारुन की तरह ही फिजिक्स के टीचर हैं। हारुन की भी कोचिंग भदौरिया चौराहे के पास थी और अभिषेक की कोचिंग भी भदौरिया चौराहे के पास है। हारुन की हत्या करने वाले हमलावर बाइक से आए थे और अभिषेक को भी गोली मारने वाले हमलावर बाइक से थे। हारुन को भी भाड़े के बदमाशों ने गोली मारी थी और अभिषेक पर हमला करने वालों में भाड़े के बदमाशों की बात सामने आ रही है। हारुन की तरह अभिषेक भी कोचिंग की फील्ड में तेजी से उभर रहे है। कुछ ही सालों में अभिषेक के स्टूडेंट्स की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। इतनी समानता देख कुछ लोगों का यह मानना है कि जिसने हारुन की हत्या करवाई परिजनों के चेहरे पर दहशत के भाव दिखे। थी। उसी ने अभिषेक की हत्या कराने की साजिश रची है।

Posted By: Mukul Kumar