सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो तो पुलिस ने पीडि़त युवक समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

PRATAPGARH: कोहड़ौर थाना क्षेत्र के कटारी गांव में शुक्रवार दोपहर विद्युत लाइन खींचने का विरोध करने पर दारोगा ने एक युवक की दौड़ा-दौड़ाकर पीटाई की। पीडि़त के परिजनों ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उधर, जेई की तहरीर पर पुलिस ने पीडि़त युवक समेत चार नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचने की रिपोर्ट दर्ज की है।

जेई ने पुलिस को दी तहरीर

कटारी गांव निवासी विनोद पाल पुत्र रामराज पाल शुक्रवार को अपनी जमीन से विद्युत लाइन खींचने का विरोध कर रहा था। इस बात की सूचना जेई संदीप प्रभाकर ने फोन से पुलिस को दे दी। खबर मिलते ही एसओ नागेंद्र नागर, दारोगा शैलेंद्र तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि दारोगा शैलेंद्र तिवारी ने विनोद पाल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे विनोद बेहोश हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी कोहड़ौर ले गए, मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण डॉक्टरों ने डीएम के आदेश पर ही मेडिकल करने की बात कही। इसके बाद इलाज के लिए घायल विनोद को लेकर परिजन शुक्रवार की देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे। थोड़ी देर बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देर शाम जेई संदीप प्रभाकर की तहरीर पर पुलिस ने विनोद पाल समेत चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर ली। सीओ सिटी अंजनी राय ने बताया कि एक स्कूल तक बिजली लाइन खींची जानी थी। डीएम के आदेश पर जेई दो सिपाही लेकर मौके पर गए थे। विनोद व उसके परिजन जेई से उलझ गए। सूचना पर एसओ व दारोगा शैलेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे। युवक फिर हंगामा करने लगा था। इस पर उसे घसीटकर पुलिस गाड़ी में बैठा रही थी। दारोगा द्वारा पिटाई किए जाने का आरोप गलत है।

Posted By: Inextlive