PATNA : अपना शहर इन दिनों बदला-बदला है. घर से निकलने पर ऐसे-ऐसे गड्ढों के दर्शन हो जाएंगे जिसमें थोड़ी-सी भी चूक हुई तो अंदर चले जाएंगे. वैसे मेयर साहब ने दस दिन टाइम मांगा है. देखते हैं कब ढ़कता है शहर के मेन होल्स.


सड़कों के बीचो-बीच मौजूद खुले मेन होल्स ने पटनाइट्स की लाइफ को खतरे में डाल रखा है। आनंदपुरी, हनुमान नगर हो या पाटलिपुत्रा कॉलोनी सभी जगह एक-सा हाल है। कई बार लोकल लेवेल पर हंगामे हुए। लोगों ने एप्लीकेशन भी दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। खुले मेन होल्स की परेशानी जस की तस बनी है। ऐसे दर्जनों इलाके हैं, जहां ये खुले मेन होल्स आने-जाने वालों के लिए डेथ ट्रैप बने हुए हैं। देर शाम के बाद से होने वाले एक्सीडेंट्स में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके इन डेथ ट्रैप्स को बंद करने की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. 

मौत का 'ओपन' इंविटेशन
आनंदपुरी में एंटर करते ही आपको मौत का 'ओपन' इंविटेशन मिलेगा। ये खुला मेन होल लगभग छह फीट गहरा है। मेन रोड पर होने की वजह से यहां हर दिन घटना होती है। शिवम अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि साइकिल और टू व्हीलर के साथ काफी प्रॉब्लम आती है। अक्सर देर रात में लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनायी पड़ती है। अंधेरे की वजह से लोग इसकी चपेट में आ ही जाते हैं.

 

Posted By: Inextlive