इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बायोकेमिस्ट्री विभाग के विवेक शोध के लिए जाएंगे इटली

ALLAHABAD: इविवि में बायोकेमिस्ट्री विभाग के विवेक कुमार गुप्ता (आईसीएमआर-एसआरएफ) का इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ कैगलियेरी में यंग इनोवेटिव साइंटिस्ट के तौर पर चयन हुआ है। ये वहां 24 से 28 सितम्बर तक चलने वाले चौथे इनोवेटिव एप्रोचेस फॉर एंटीवायरल एजेंट्स समर स्कूल में भाग लेंगे। इस दौरान एचआईवी एड्स से सम्बंधित नए आयुर्वेदिक उपचार पर अध्ययन करेंगे।

खुद के शोध को करेंगे प्रेजेंट

शोध के दौरान विवेक विशेष तकनीक मॉडर्न बायोटेक्नोलॉजिकल एप्लीकेशंस, अर्ली डायग्नोसिस ऑफ एचआईवी, नोवेल एंटी एचआईवी वन ड्रग डिजाइन एंड डेवलपमेंट, टाक्सीसिटी टेस्टिंग, सेल कल्चर टेक्निक्स आदि को सीखेंगे। इससे भारत में एचआईवी शोध कार्य की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही खुद के द्वारा एचआईवी पर किए गए शोध को प्रेजेंट करेंगे। इटली में हो रहे इस कांफ्रेंस में दुनियाभर के 40 युवा वैज्ञानिकों को चयनित किया गया है। विवेक गुप्ता को इस कॉन्फ्रेंस हेतु ट्रेवल ग्रांट यूरोपियन सोसायटी फॉर वायरोलॉजी द्वारा अवार्ड किया जा रहा है। विवेक अपना शोध कार्य 2015 से बायोकेमिस्ट्री विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो। बेचन शर्मा के सुपरविजन में कर रहे हैं और अब तक कुल 20 शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुके हैं। हाल में ही सम्बंधित विषय पर प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर प्रो। बेचन शर्मा को यूपीसीएसटी द्वारा प्रोजेक्ट दिया गया है।

Posted By: Inextlive