चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन अगले महीने रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज का इंतजार सभी को है। हालांकि रिलीज से पहले इसके लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने शो के बारे में कुछ बातें बताई हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। पहले सीजन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। फैंस ने इसे काफी पसंद भी किया था। अब सेकेंड सीजन में क्या होने जा रहा है। इसके बारे में हर कोई जानने को उत्सुक है। इस वेब सीरीज में लीड रोल निभा रहे एक्टर अभिनेता मनोज वाजपेयी ने वादा किया है कि आगामी सीजन एक ऐसा अनुभव होगा जो बड़ा और अलग है। वाजपेयी सीजन दो में एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी करते हैं। वह व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को संतुलित करने के लिए संघर्ष करता है।

साउथ स्टार भी करेंगे डेब्यू
वाजपेयी ने आईएएनएस से कहा, "यह एक बड़ा अनुभव है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आप आसानी से नहीं भूलेंगे।" 'द फैमिली मैन' एक एक्शन-ड्रामा सीरीज है, जो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी बताती है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक विशेष सेल के लिए काम करता है। शो में श्रीकांत पति, पिता और पारिवारिक व्यक्ति के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करता है। शो के नए सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज वाजपेयी) और शारिब हाशमी (जेके तलपड़े) एक बड़े और घातक मिशन पर नजर आएंगे। यह श्रृंखला राज और डीके द्वारा बनाई और निर्देशित की गई है और वे बाजपेयी और तलपड़े को प्रिया मणि और शरद केलकर के साथ अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए देखेंगे। इस सीरीज में दक्षिणी सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari