- दौराला, सरधना और सरुरपुर खुर्द ब्लॉक में होना है मतदान

- 549 मतदान स्थलों होगा मतदान, कल रवाना होंगी पोलिंग

- अंतिम चरण के मतदान में 2452 प्रत्याशी मैदान में होंगे

Meerut : चुनावी अग्निपथ में तीन बाधाएं पार करने के बाद चौथी और आखिरी बाधा पार करनी बाकी है। बुधवार को होने वाले इस चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार पूरी तरह से थम गया है। जिस तरह से तीसरे चरण का चुनाव गुजरा है। उसके बाद अधिकारियों के माथे पर चिंता की रेखाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। ऐसे में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि इस आखिरी पड़ाव में कोई चूक न हो जाए। वहीं पुलिस को भी उनकी जिम्मेदारियों को बता दिया गया है। अब सिर्फ इंतजार है मतदान के दिन का

568 पोलिंग पार्टियां

तीनों ब्लॉकों के लिए 568 पोलिंग पार्टियों का चयन कर लिया गया है। जिनके पास सभी सामग्रियां पहुंचा दी गई है। एडीएम ई दिनेश चंद्र ने बताया कि 10 से 15 फीसदी पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। मतदान के दिन किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

दौराला ब्लॉक

जोनल मजिस्ट्रेट : 03

सेक्टर मजिस्ट्रेट : 15

स्टेटिक मजिस्ट्रेट : 07

पीठासीन अधिकारी : 178

प्रथम मतदान अधिकारी : 178

द्वितीय मतदान अधिकारी : 178

तृतीय मतदान अधिकारी : 178

कुल मतदान अधिकारी : 712

पोलिंग किटों की संख्या : 178

कुल केंद्र : 70

संवेदनशील केंद्र : 09

अतिसंवेदनशील केंद्र : 36

अतिसंवेदनशील केंद्र प्लस : 07

कुल मतदान स्थल : 173

कुल वोटर्स : 1,069,87

पोलिंग पार्टी रवाना स्थल : सर श्रीराम इंटर कॉलेज, सरधना रोड, दौराला।

मतगणना स्थल : सर श्रीराम इंटर कॉलेज, सरधना रोड, दौराला।

सरधना ब्लॉक

जोनल मजिस्ट्रेट : 03

सेक्टर मजिस्ट्रेट : 16

स्टेटिक मजिस्ट्रेट : 10

पीठासीन अधिकारी : 194

प्रथम मतदान अधिकारी : 194

द्वितीय मतदान अधिकारी : 194

तृतीय मतदान अधिकारी : 194

कुल मतदान अधिकारी : 776

पोलिंग किटों की संख्या : 194

कुल केंद्र : 64

संवेदनशील केंद्र : 35

अतिसंवेदनशील केंद्र : 10

अतिसंवेदनशील केंद्र प्लस : 10

कुल मतदान स्थल : 185

कुल वोटर्स : 1,14,151

पोलिंग पार्टी रवाना स्थल : सेंट चा‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सरधना, मेरठ।

मतगणना स्थल : सेंट चा‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सरधना, मेरठ।

सरुरपुर खुर्द

जोनल मजिस्ट्रेट : 03

सेक्टर मजिस्ट्रेट : 19

स्टेटिक मजिस्ट्रेट : 06

पीठासीन अधिकारी : 201

प्रथम मतदान अधिकारी : 201

द्वितीय मतदान अधिकारी : 201

तृतीय मतदान अधिकारी : 201

कुल मतदान अधिकारी : 804

पोलिंग किटों की संख्या : 201

कुल केंद्र : 68

संवेदनशील केंद्र : 14

अतिसंवेदनशील केंद्र : 40

अतिसंवेदनशील केंद्र प्लस : 06

कुल मतदान स्थल : 191

कुल वोटर्स : 1,20,152

पोलिंग पार्टी रवाना स्थल : संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरुरपुर खुर्द।

मतगणना स्थल : संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरुरपुर खुर्द।

वर्जन

चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

- दिनेश चंद्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम-ई, मेरठ

Posted By: Inextlive