-कल्याणपुर की घटना, कानपुर विद्या मंदिर में बीए की स्टूडेंट थी

-तीन नम्बर कम आने पर लगी थी बैक, टाइम पर फार्म भी नहीं भर पाई

KANPUR : कल्याणपुर में फेल होने से परेशान बीए की स्टूडेंट ने मंगलवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह उसका शव देख भाई के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।

लगा रही थी यूनिवर्सिटी के चक्कर

कल्याणपुर के मिर्जापुर में रहने वाले कमलेश शुक्ला प्राइवेट कर्मी हैं। उनके परिवार में पत्नी ममता, दो बेटी और एक बेटा है। जिसमें उर्मिला उर्फ जूली (18) कानपुर विद्या मंदिर में बीए की स्टूडेंट थी। उसके इंग्लिश में तीन नम्बर कम आने से बैक लग गई थी। कुछ कारणों से वह बैक का फार्म भी नहीं भर पाई। जिससे उसको अगली क्लास नहीं मिल रही थी। वो फार्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा रही थी। मंगलवार को बुढ़वा मंगल होने पर कमलेश सुबह तीन बजे दर्शन करने के लिए पनकी हनुमान मंदिर गए थे। उर्मिला ग्राउण्ड फ्लोर पर सो रही थी, जबकि भाई, बहन और मां फ‌र्स्ट फ्लोर में बने रूम में सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे भाई नीचे गया तो वहां पर उर्मिला का शव फंदे पर लटका था। उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दी। एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का केस है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सच्चाई का पता चलेगा।

Posted By: Inextlive