- प्रदेश सरकार को देना होगा खेल को बढ़ावा

- भविष्य में बॉक्सिंग का अच्छा भविष्य

Meerut । बॉक्सिंग के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। उसके लिए सुविधाओं को बढ़ाना होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार जब तक खेल को बढ़ावा नहीं देने की तब तक संभव नहीं है। यह बात अर्जुन अवार्डी और इंडियन मैन टीम के कोच डीएस यादव ने बातचीत के दौरान कहीं।

प्रोफेशनल में पैसा अधिक

बॉक्सर प्रोफेशनल इसीलिए बन रहे हैं क्योंकि इसमें पैसा बहुत अधिक है। सरकार की ओर से बॉक्सरों को सुविधाएं नहीं दी जाती है। यदि सुविधाएं दी जाने लगे तो वह प्रोफेशनल नहीं बनेंगे।

पांच साल से नहीं मिली नौकरी

द्रोणाचार्य अवार्डी और वूमैन टीम के कोच एसआर सिंह ने बताया कि पांच साल हो गए बॉक्सिंग प्लेयर्स को कोई नौकरी नहीं मिली है।

---------

प्रतियोगिता का समापन

फोटो 45

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में तृतीय अभय सिंह मैमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। छह से आठ अक्टूबर के बीच यह प्रतियोगिता हुई। जिसमें सीनियर मैन, जूनियर मैन, सब जूनियर मैन और ग‌र्ल्स प्रतियोगिता हुई। जिसमें मेरठ मंडल के दो सौ से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी, बॉक्सिंग कोच भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive