पुराने शहर में पूरे भौकाल से निकली हथौड़ा बारात

ALLAHABAD: प्रयाग नागरिक सेवा संस्थान की अगुवाई में पिछले 40 साल से शहर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की पहचान बन चुकी ऐतिहासिक हथौड़ा बारात पूरे धूमधाम से निकाली गयी। हथौड़ा बारात तोपों की सलामी के साथ केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज मीरगंज से पूरे भौकाल के साथ निकली। इसमें हाथी, घोड़ा तो निकले ही बैंड और डीजे की धुन पर जमकर भांगड़ा और आतिशबाजी हुयी।

होलियारों ने जमकर की आतिशबाजी

समारोह के मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दूल्हा बने हथौड़े को काजल लगाकर, मूसर घुमाकर, लोढ़वा नचाकर सूप फेंकावन किया। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हथौड़े की लालटेन से आरती उतारी। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों का पुतला भंजन भी किया। इस मौके पर आतिशबाजी का नजारा बृजेश चौरसिया एवं कमलेश चाट भंडार की ओर से किया गया। आयोजन में ओपी गुप्त, मोहन जी टंडन, संयोजक संजय सिंह, बादल केशरवानी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive