इंग्लैंड में अगले साल शुरु होने वाले '100 बाॅल टूर्नामेंट' को लेकर खिलाड़ियों की कीमत जारी हो गई है। इसमें सबसे महंगे क्रिकेटर क्रिस गेल और स्टीव स्मिथ जैसे धुरंधर हैं।


कानपुर। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अगले साल से एक नए क्रिकेट की शुरुआत कर रहा है, जिसे 100 बाॅल टूर्नामेंट के नाम से जाना जाएगा। यह टूर्नामेंट जुलाई-अगस्त 2020 में खेला जाएगा। इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की कीमत सामने आ गई है। टूर्नामेंट में खेलने वाली आठ टीमें अपने चहेते क्रिकेटर को चुनेंगी। बता दें इस लिस्ट में सबसे महंगे क्रिकेटर क्रिस गेल और स्टीव स्मिथ जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं।पांच तरह के हैं प्राइस ब्रैकेट100 बाॅल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को सात तरह के प्राइस ब्रैकेट में बांटा गया है। सबसे महंगे खिलाड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। इसके बाद 90 लाख रुपये, 68 लाख रुपये, 54 लाख रुपये, 45 लाख रुपये, 36 लाख रुपये और 27 लाख रुपये कीमत रखी गई है।कैसे चुने जाएंगे खिलाड़ी
इस नए क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों की नीलामी आईपीएल जैसी नहीं होगी। हालांकि सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज तय हो चुका है। रविवार को सभी आठ टीमो के कोच ड्राॅफ्ट टेबल पर बैठेंगे। उन्हें खिलाड़ियों को चुनने के लिए 14 राउंड दिए जाएंगे। प्रत्येक राउंड की अधिकतम समय सीमा 100 सेकेंड होगी। हर खिलाड़ी का अपना बेस प्राइज होगा। इसके अलावा यह इस पर भी निर्भर करेगा कि किस खिलाड़ी को कितनी जल्दी चुना गया है। पहले और दूसरे राउंड में चुनने वाले खिलाड़ी को सबसे ज्यादा 1 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि राउंड 13-14 के लिए खिलाड़ियों को सबसे कम राशि मिलेगी।कुल 570 खिलाड़ी हैं ड्राॅफ्ट में शामिल100 बाॅल टूर्नामेंट के ड्राॅफ्ट में कुल 570 खिलाड़ी शामिल हैंं। इसमें 239 प्लेयर विदेशी हैं जबकि 331 खिलाड़ी घरेलू क्रिकेटर हैं।एक टीम में मैक्सिमम तीन विदेशी खिलाड़ीहर टीम में मैक्सिमम तीन विदेशी क्रिकेटरों को शामिल किया जा सकता है। प्रत्येक टीम स्काॅड में कुल 14 खिलाड़ी होंगे। बता दें सभी आठ टीमों को बीते हफ्ते तीन-तीन इंग्लिश क्रिकेटरों को चुनने के लिए कहा गया। जिसमें दो टेस्ट क्रिकेटर थे और एक घरेलू क्रिकेटर। बाकी खिलाड़ियों का सलेक्शन 20 अक्टूबर को होगा।ये हैं आठ टीमेंइस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनके नाम हैं बर्मिंघम फोनिक्स (एजबस्टन), लंदन स्पिरिट (लाॅर्ड्स), मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (लीड्स), ओवल इंविसिंबल (द ओवल), साउदर्न ब्रेव (एजेस बाउल), ट्रेंट राॅकेट्स (ट्रेंट ब्रिज) और वेल्स फाॅयर (कार्डिफ) की टीमें शामिल हैं।ये हैं टाॅप 10 प्लेयर हैं जिनका रिजर्व प्राइस सबसे ज्यादा -


खिलाड़ीटीमरिजर्व प्राइस
क्रिस गेलवेस्टइंडीज1 करोड़ रुपये
लसिथ मलिंगाश्रीलंका1 करोड़ रुपये
कागिसो रबाडासाउथ अफ्रीका1 करोड़ रुपये
स्टीवन स्मिथऑस्ट्रेलिया1 करोड़ रुपये
मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया1 करोड़ रुपये
डेविड वार्नरऑस्ट्रेलिया1 करोड़ रुपये
शाकिब अल हसनबांग्लादेश90 लाख रुपये
मोहम्मद आमिरपाकिस्तान90 लाख रुपये
ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड90 लाख रुपये
ड्रवेन ब्रावोवेस्टइंडीज90 लाख रुपये
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari