क्राइम ब्रांच ने सिकंदरा के पास अपहर्ताओं को अरेस्ट किया

परिजनों से की जा रही थी 15 लाख रुपए फिरौती की मांग

ALLAHABAD: सोरांव के पडरैया गांव के नका गांव में मेला से पांच वर्षीय सुधांशु का अपहरण करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके चंगुल से मासूम को बचा लिया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को सिकंदरा से देवापुरा गांव के बीच में घेरा था। मासूम को छोड़ने की एवज में अपहर्ता पन्द्रह लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। बुधवार को एडीजी एसएन साबत ने उन्हें मीडिया के सामने पेश किया।

मेले से किया गया था अगवा

एडीजी ने बताया कि अपहर्ताओं में एक राजेश गौतम व दूसरा रंजन है। वारदात को अंजाम राजेश ने दिया था। रंजन ने सहयोग किया। सुधांशु अपने दोस्त यासीन के साथ मेला देखने गया था। तभी राजेश साइकिल से पहुंचा। दोनों को टॉफी दी और सुधांशु को साइकिल पर बैठा लिया। यासीन को लेटर देकर सुधांशु के घर देने को कहा। टाफी में नींद की दवा मिली थी। राजेश वहां से नवाबगंज पहुंचा। वहां रात भर घर में रखने के बाद सुबह रंजन की मदद से सिंकदरा पहुंचा। वहां से दोनों देवपुरा गांव जाने की फिराक में थे, जहां राजेश की बहन रहती है, तभी पुलिस ने दबोच लिया। एडीजी ने पुलिस टीम को बधाई दी है। इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव व सुर्कित माधव मौजूद थे।

Posted By: Inextlive