देहरादून स्टेशन यार्ड पर नवीनीकरण के चलते देहरादून जाने वाली ट्रेनें हुई तीन माह के लिए रद

Meerut। देहरादून स्टेशन यार्ड पर नवीनीकरण के चलते 11 नवंबर, सोमवार से 7 फरवरी तक देहरादून जाने वाली ट्रेनों का सफर थमा रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा और कई ट्रेनों को दिसंबर माह में संचालित किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों का सफर 3 माह तक पूरी तरह रद कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

फरवरी तक संचालन रद

देहरादून के डाईवाला यार्ड में भी 18 कोच की सुविधा का काम किया जाएगा। जिसके चलते अधिकतर ट्रेनों को 7 फरवरी तक के लिए रद किया जा रहा है। 11 नवंबर से लागू इस शेड्यूल में दिल्ली से वाया मेरठ होते हुए देहरादून जाने वाली ट्रेन शािमल हैं। इन ट्रेनों के रद होने से मेरठ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस ब्लॉक के दौरान रेलवे ने 10 नवंबर से 7 फरवरी 2020 तक देहरादून जाने वाली 32 ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है। इसमें मेरठ से गुजरने वाली अप-डाउन की 12 ट्रेन भी शामिल हैं।

मेरठ से ये ट्रेन रहेंगी रद

देहरादून-कोच्चिवली एक्सप्रेस - 3 फरवरी तक

नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी - 9 फरवरी तक

देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी - 8 फरवरी तक

बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस - 6 फरवरी तक

मंदसौर-मेरठ सिटी- 6 फरवरी तक

देहरादून-बांद्रा टर्मिनस - 8 फरवरी तक

मेरठ सिटी-मंदसौर एक्सप्रेस - 8 फरवरी तक

देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस - 8 फरवरी तक

इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस - 9 फरवरी तक

देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस - 12 नवंबर से पांच फरवरी

उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस - 13 नवंबर से छह फरवरी

ओखा-देहरादून एक्सप्रेस- 15 नवंबर से 31 जनवरी

देहरादून-ओखा एक्सप्रेस - 17 नवंबर से 2 फरवरी

इन ट्रेनों का बदला रूट

अहमदाबाद से हरिद्वार के लिए चलने वाली 19031 योगा एक्सप्रेस 6 फरवरी तक केवल मेरठ तक चलेगी।

हरिद्वार से अहमदाबाद के लिए चलने वाली 19032 योगा एक्सप्रेस 7 फरवरी तक मेरठ से चलेगी।

12017 दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 24 दिसंबर तक हर्रावाला से जाएगी।

12018 देहरादून-नई दिल्ली एक्सप्रेस 10 नवंबर 24 दिसंबर तक हर्रावाला तक जाएगी।

12017 नई दिल्ली-देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस 25 दिसंबर से 7 फरवरी तक केवल हरिद्वार तक जाएगी।

12018 25 देहरादून-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिसंबर से 7 फरवरी तक केवल हरिद्वार से जाएगी।

अहमदाबाद से हरिद्वार जाने वाली योगा एक्सप्रेस का संचालन 9 नवंबर से 6 फरवरी तक मेरठ सिटी तक किया जाएगा और 25 दिसंबर से 7 फरवरी तक ये ट्रेन हरिद्वार तक चलेगी।

मुदरई से देहरादून को जाने वाली मुदरई-देहरादून एक्सप्रेस 6 नवंबर से 2 फरवरी तक सहारनपुर तक चलेगी।

रेल यार्ड का काम शुरू होने वाला है इसलिए कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रविवार रात से यह व्यवस्था लागू हो चुकी है।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive