फिल्‍म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आईएफएफआई जूरी के अध्‍यक्ष लैपिड ने सोमवार रात को 'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रचार फिल्म' और 'अश्लील' बताया था। जिसके बाद इजरायली दूत ने अनुपम खेर को फोन करके माफी मांगी।


मुंबई (पीटीआई)। मिडवेस्ट इंडिया में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने मंगलवार को कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' पर बहस से भारत और इजरायल के बीच के संबंधों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शोशानी एक संवाददाता सम्मेलन में एक्‍टर अनुपम खेर के साथ मंच पर मौजूद थे। शोशानी ने कहा, "सुबह सबसे पहले मैंने अपने दोस्त अनुपम खेर को फोन किया था, सिर्फ माफी मांगने के लिए। एक भाषण के लिए माफी मांगता हूं, जो एक निजी राय थी। (लैपिड की टिप्पणी) का आधिकारिक और अनौपचारिक रूप से इजरायल से कोई लेना-देना नहीं है।"

काफी सुपरहिट थी फिल्‍म
सोमवार शाम को, उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट डाला, जिसमें कहा गया कि वह फिल्म को लेकर लैपिड से अलग राय रखते हैं। लैपिड ने सोमवार रात को 'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रचार फिल्म' और 'अश्लील' बताया था। वह आईएफएफआई में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जूरी के अध्यक्ष थे। अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, "द कश्मीर फाइल्स" पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हिंदु समुदाय के लोगों की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दिखाती है। ये फिल्‍म 11 मार्च को रिलीज हुई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari