चंडीगढ़ में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टिकटें सस्ती हो गई हैं। यूटी एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के आदेश के मुताबिक मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर अब यूटीजीएसटी नहीं लगेगा।

चंडीगढ़ (एएनआई)। चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में अगले चार महीनों के लिए फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर यूटीजीएसटी नहीं लगाने का फैसला किया है। चंडीगढ़ के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने इस आदेश में कहा कि अगले चार महीने तक यह फिल्म टैक्स फ्री रहेगी।

सिनेमा थिएटर संचालक लोगों से नहीं लेंगे यूटीजीएसटी
चंडीगड़ प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि “मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर संचालक लोगों से यूटीजीएसटी नहीं लेंगे। इसके साथ ही सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स न तो एंट्री फीस को बढ़ाएंगे और न ही उनसे यूटी जीएसटी चार्ज करेंगे।

5 राज्यों में टैक्स फ्री हुई "द कश्मीर फाइल्स"
यूटी प्रशासन ने कहा कि इस आदेश की तारीख से पहले एकत्र या इस आदेश की तारीख से चार महीने के बाद एकत्र किए गए यूटीजीएसटी पर रिइंबर्समेंट नहीं किया जाएगा। वहीं इससे पहले, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, गोवा और उत्तराखंड सरकारों ने घोषणा की थी कि "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म उनके राज्यों में टैक्स फ्री होगी।

1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है फिल्म
11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। जिन्हें 'ताशकंद फाइल्स', 'हेट स्टोरी' और 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari