-गोलियों की गूंज सुनकर दहशतजदा हैं शहर से लेकर गांव तक के लोग

-घर से लेकर सड़क और ऑफिस तक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं लोग

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

ALLAHABAD: गांव से शहर तक गोलियों की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी को बदमाशों की गोली का शिकार होना पड़ रहा है। बेखौफ बदमाशों की फैलती जड़ को कतरने में टाइगर (एसएसपी) की टीम नाकाम साबित हो रही है। अप्रैल माह में पांच लोगों को सड़क से ऑफिस तक गोली मारी गई। जबकि मई माह में दस लोगों पर कातिलाना हमले किए गए, इनमें से कुछ की मौत हो गई। माह अगस्त से सितंबर तक दस लोग मौत के घाट उतार दिए गए। अक्टूबर माह के इन सात दिनों में शहर के अंदर दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

अप्रैल से मई तक गोलियों की गूंज

05 अप्रैल को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने पहुंचे छात्र को क्लास रूम में घुस कर मारी गई गई गोली

15 अप्रैल को बेली कछार में पूर्व सांसद सुरेश पासी के बेटे और उसके दोस्त शुभम मौर्य को गोली मारी गई

27 अप्रैल को करेली नुरुल्ला रोड स्थित फाइनेंस कंपनी वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के ऑफिस में घुस कर ब्रांच हेड शैलेंद्र कुमार सिंह को मारी गई गोली

28 अप्रैल को एलनगंज राज्य शिक्षा संस्थान कॉलोनी में बीवी और बच्चे की गोली मार कर एडिशनल कमिश्नर प्रथम के स्टेनो रणजीत यादव ने की हत्या

31 अप्रैल कोकर्नल गंज संगम चौराहे पर दुकानदार पंकज मौर्य को बाइक सवारों ने रंगदारी न देने पर गोली मारी

03 मई को शिवकुटी के गोविंदपुर सब्जी मंडी चौराहे के पास युवक राजेश उर्फ बादल को ऑफिस में घुस कर मारी गई गोली

08 मई को सोरांव के बड़गांव के करीब कमलानगर चौराहे के पास गल्ला व्यापारी रवि केशरवानी को गोली मार कर लूट

08 मई को फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी व लोचनगंज के सभासद भाजपा नेता पवन केसरी की गोली मार कर हत्या

10 मई को मनमोहन पार्क कटरा के पास अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या

18 मई को प्रापर्टी विवाद में सिविल लाइंस के राजापुर क्षेत्र में कारोबारी नज्में हसन को गोली मारी गई

26 मई को फूलपुर एरिया स्थित मुबारकपुर गांव के पास सर्राफा व्यापारी विनाद कुमार उर्फ बबलू केशरी की गोली मार कर हत्या

सितंबर से अब तक हुई घटनाएं

06 सितंबर को झूंसी न्याय नगर दुर्गा पूजा पार्क के पास युवक व युवती की गोली लगने से मौत

07 सितंबर को सोरांव एरिया में हाईवे किनारे बिगहिया में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या

11 सितंबर को कोतवाली के सब्जीमंडी मोहल्ले में पति ने पत्नी को मार डाला

11 सितंबर को थरवई के रुद्रपुर गांव में मकान की रखवाली करने वाले नौकरी की पीट-पीट कर हत्या।

20 सितंबर को धूमनगंज राजरूपपुर एरिया में सिंह मिष्ठान भंडार के पास मारपीट के दौरान फायरिंग

26 सितंबर को नवाबगंज धरणी का पूरा गांव में मां बेटे को जमीन के विवाद में मारी गई गोली

01 अक्टूबर को तेलियगरंज टीबी सर्वेट कॉलोनी में अमर भारतीया की हत्या, पर बवाल

05 अक्टूबर को खुल्दाबाद के भुसौली टोला में घर के पास हिस्ट्रीशीटर मोंटू उर्फ मनीष की गोली मार कर हत्या

पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। घटनाओं का खुलासा कर अपराधी लगातार जेल भेजे जा रहे हैं। इधर कुछ दिनों से चल रही छात्रसंघ की चुनावी व्यस्तता खत्म हो गई है। जल्द ही जिले भर में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जाएंगे और चल भी रहा है।

-नितिन तिवारी, एसएसपी इलाहाबाद

05

लोगों को अप्रैल माह में सड़क से ऑफिस तक मारी गई गोली

10

लोगों पर मई महीने में किया गया कातिलाना हमला, कई की मौत

10

लोगों की 31 अगस्त से सितंबर माह तक कर दी गई हत्या

02

लोग शहर के अंदर अक्टूबर माह के इन सात दिनों में उतार दिए गए मौत के घाट

Posted By: Inextlive