derhadun@inext.co.in

DEHRADUN : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान ट्यूजडे को होना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडे को स्पो‌र्ट्स कॉलेज से विकासखंड रायपुर की ख्ब्0, डोईवाला की फ्7फ् पोलिंग पार्टियां आईटीआई से रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार देहरादून जिले में सभी पीठासीन अधिकारियों को समय पर मतदान स्थलों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। उन्होंने मतदान की सूचना हर दो घंटे तक सेक्टर, जोनल व निर्वाचन कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे के अनुसार गर्मी को देखते हुए पंचायत चुनावों में मतगणना कार्यो को शीघ्र संपन्न कराने के लिए जिले के विकासखंडों में मतगणना टेबल्स की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। चकराता में क्क्, कालसी में क्ब्, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में ख्क् टेबल बढ़ाई गई हैं।

Posted By: Inextlive