- नवीन गल्ला मंडी में 42 दुकान बंदी का मामला

- निर्धारित तारीख तक दुकान नहीं खुली तो निरस्त होंगी दुकानें

- तेरह जून तक का मिला वक्त

GORAKHPUR: नवीन गल्ला मंडी की बंदी पड़ी दुकानों को खुलवाने के लिए मंडी समिति सख्त हो गई है। पिछले दिनों सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बंद दुकानों का सर्वे कराया गया। जिसमें 42 दुकानें बंद मिली। इस मामले में मंडी समिति ने दुकान पर काबिज कारोबारियों को 13 जून तक दुकान खोलने का समय दिया है। अगर निर्धारित तिथि तक दुकानें नहीं खोली गई तो उनके खिलाफ लाइंसेंस निलंबित कर दुकानें निरस्त होगी।

बंद दुकानें खुली जाएं, नहीं तो जाए घर

पूर्वाचल की सबसे बड़ी मंडी में गल्ला, फल-सब्जी व मछली का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। लाइसेंस होल्डर अपना कारोबार करते हैं और दूर दराज से भी व्यापारी कारोबार के सिलसिले में पहुंचते हैं। आलम यह हैं कि मंडी स्थापित होने के बाद से ही नवीन गल्ला मंडी की 42 दुकानों पर ताला लगा है। लाइंसेस होल्डर यहां कारोबार नहीं करते हैं। इसका खुलासा हुआ तो 26 मई को सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मंडी निरीक्षण से सर्वे कराया गया। इसमें 42 दुकानें बंद मिली थ्ाी।

वर्जन

व्यापारियों को नोटिस भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक उसका जवाब नहीं मिला है। निर्धारित समय पर यदि दुकानें नहीं खुलेंगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुभाष यादव, सचिव, महेवा मंडी

Posted By: Inextlive