Meerut: आईआईटी के एग्जाम के बाद सेलेक्शन किस बेस पर होगा. स्टूडेंट्स के माक्र्स कैसे कैलकुलेट किए जाएंगे. ये सवाल सभी के दिमाग में है. इस सवाल का जवाब मिल चुका है. सीबीएसई ने माक्र्स कैलकुलेट करने का फॉर्मूला जारी कर दिया है. लेकिन बोर्ड द्वारा जारी किया गया ये फार्मूला इतना कठिन है कि ये ना तो टीचर्स के समझ में आ रहा है ना ही स्टूडेंट्स के.


अचानक बदली पॉलिसीइसके साथ ही सवाल उठने लगा है कि अब बोर्ड माक्र्स को नार्मलाइज क्यों कर रहा है। इससे पहले तो बोर्ड ने माक्र्स को नार्मलाइज करने के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। लेकिन अब बोर्ड कह रहा है कि पहले इंटर और आईआईटी मेन दोनों के माक्र्स को नार्मलाइज किया जाएगा। उसके बाद ही नंबर कैलकुलेट किए जाएंगे। गुरुद्रोणाचार्य के संचालक विजय अरोड़ा का कहना है कि इससे पहले बोर्ड ने इस तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की थी। जो गाइडलाइन जारी की भी है वो इतनी टिपिकल है कि बच्चों के समझ नहीं आ रही है। ऐसे में वो अपना परसेंटाइल कैसे कंप्यूट करेंगे।बनवा लें मेडिकल सर्टिफिकेट
आईआईटी में जाने के लिए तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अपने आप को फिजिकली फिट कर लें। क्योंकि बिना फिजिकल फिटनेस के आईआईटी जेईई एडवांस क्लीयर करने के बाद भी एडमिशन नहीं मिल पाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने जेईई एडवांस के लिए जारी किए गए ब्रोशर में कहा है कि जो भी कैंडीडेट जेईई एडवांस में क्वालीफाई कर लेंगे उनको एडमिशन से पहले किसी मेडिकल ऑफिसर द्वारा जारी किया गया मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा। जिसमें डॉक्टर की तरफ से लिखा जाएगा कि कैंडीडेट को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है।होगा ओवरऑल एग्जाम


कुछ ही दिनों में जेईई एडवांस के लिए जंग होगी। जिसमें देश के टॉप डेढ़ लाख कैंडीडेट एग्जाम देंगे, लेकिन ये एग्जाम सिर्फ सिलेबस पर ही फोकस नहीं होगा। इस बार एग्जाम होगा पेशेंस का, कांफिडेंस का, एक्यूरेसी सबका टेस्ट होगा।निगेटिव मार्किंग से बचेंमास्टरमाइंड के संजय शर्मा का कहना है कि अब जेईई में ज्यादा समय नहीं रह गया है। स्टूडेंट्स नई चीजों को टच ना करें। लेकिन आईआईटी के पुराने पेपर्स को देखे लें। प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करें। उनका कहना है कि जो सवाल आते हैं सिर्फ उन्हें ही अटेंप्ट करें। क्योंकि अकसर नंबर कम इस लिए हो जाते हैं क्योंकि कैंडीडेट सवाल ना आते हुए भी उसे अटेंप्ट करते हैं और निगेटिव मार्किंग हो जाती है।सिलेबसफिजिकल केमिस्ट्रीजनरल टॉपिक्स, गेसियस एंड लिक्विड स्टेट, एटोमिक स्ट्रक्चर एंड केमिकल बांडिंग, इनरजेटिक्स, केमिकल इक्विलिबिरियम, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स, सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशन, सरफेस केमिस्ट्री, न्यूक्लियर केमिस्ट्रीइनआर्गेनिक केमिस्ट्रीमेटल्स, कंपाउंड्स, ट्रांजिशन एलिमेंट्स, ओर्स एंड मेटल्स, एस्ट्रेक्टिव मेटालर्जीआर्गेनिक केमिस्ट्रीकांसेप्ट्स, अल्केंस, बेंजींस, फेनोल्स, करेटेरिस्टिक्स रिएक्शंस, कार्बोहाइड्रेट्स, अमीनो एसिड्स एंड पेप्टीसाइड्स, पोलीमर्स, प्रैक्टिकल ऑरगेनिक केमेस्ट्रीमैथमेटिक्सअलजेब्रा, ट्रिक्नोमेट्री, एनालेटिकल ज्योमेट्री, डिफरेंशियल कैल्कुलस एंड वेक्टर्सफिजिक्सजनरल फिजिक्स, मैकेनिक्स, थरमल फिजिक्स, इलेक्ट्रिसिटी एंड मैग्नेटिज्म, ऑपटिक्स, मॉर्डन फिजिक्सExam Format

-In JEE (Advanced) - 2013, there will be two question papers।-Each will be of three hours duration।-The question papers will be bilingual (in English and Hindi)। -Each of the question papers will consist of  three separate sections on Physics, Chemistry and Mathematics।-The questions will be of objective type, designed to test comprehension, reasoning and analytical ability of candidates। - In some sections, incorrect answers will be awarded negative marks।  Important dates-Opening of website for eligible candidates  to register  for JEE(Advanced) -8 to  13th May -Opening of website for payment of  registration  fee  for JEE  (Advanced) -8 to 13th May -Downloading of Admit cards by candidates  from  zonal  IIT  JEE (Advanced)  2013 Portal -16 to  31st May-JEE (Advanced) -2 June -Declaration of Results (including Preparatory) through website -23 June -Online registration open for registering for courses and for appearing Architecture Aptitude T est -2- & 25 June-Architecture Aptitude T est  -28 June -Declaration of Architecture Aptitude T est results -2 July

Posted By: Inextlive