सुबह से ही रहे बादल, 80 मिनट के खेल के बाद मैच हुआ ड्रॉ

रेलवे को मिले 3 अंक, यूपी के हिस्से में आया एक अंक

Meerut। भामाशाह पार्क पर गत 10 दिसंबर से चले रहे रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन का खेल आसमान में छाए बादलों की वजह से सुबह 9.15 की बजाए साढे़ तीन घंटे लेट दोपहर 12.45 पर शुरू हुआ। ऐसा कहा जाता है कि क्रिकेट में किस्मत का साथ जिसे मिल जाए वही विजयी होता है, और ठीक ऐसा ही रेलवे की टीम के साथ हुआ। चौथे दिन किस्मत ने रेलवे की टीम का साथ दिया और लो लाइट के कारण यूपी की टीम को पिच पर केवल 80 मिनट ही खेलने का मौका मिला। जिसकी बदौलत रेलवे की टीम ने 3 अंक प्राप्त कर बढ़त बनाई तो यूपी की टीम को 1 ही अंक पर संतोष करना पड़ा। हालांकि इस दौरान यूपी ने 2 विकेट खोए लेकिन पिच पर बल्लेबाजों के हौंसले बुलंद दिखे और बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए यूपी के खाते में 62 रन जोड़े।

ढाई घंटे लेट शुरू हुआ मैच

दरअसल, बुधवार को रेलवे के 349 रनों के विशाल स्कोर का सामना करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम केवल 4.4 ओवर ही खेल पाई थी। जिसके बाद लो लाइट के कारण आगे करीब सवा घंटे का मैच नहीं हो पाया। जिसके बाद गुरुवार को चौथे दिन रणजी ट्रॉफी का मैच लो लाइट के चलते 12.45 पर शुरू कराया गया। इस दौरान यूपी के ओपनर अल्मास शौकत ने कुछ शानदार शॉट्स दिखाए। मगर रेलवे के करण शर्मा ने अर्यन जुयाल को 13 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की तरफ चलता कर दिया। इसके बाद अल्मास ने करण शर्मा के एक ओवर में लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक लंबा छक्का लगाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस बीच प्रदीप पूजर को अल्मास शौकत के सामने लगाया गया और प्रदीप ने अल्मास (33) का विकेट चटका रेलवे के मंसूबे जाहिर कर दिए। करीब 2 बजे लो लाइट के कारण मैच को फिर रोक दिया गया। इस समय तक यूपी का स्कोर 21 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन था। साथ ही यूपी के माधव कौशिक (11) और अक्षदीप नाथ (5) मैदान पर डटे थे। जिसके बाद करीब 2.15 बजे मैच अंपायर्स ने यूपी के कप्तान अंकित राजपूत और रेलवे के कप्तान करण शर्मा को मैदान पर बुलाकर बातचीत की। इस बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

Posted By: Inextlive