- 11280 स्टूडेंट्स को मिली पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री

- 2560 हिन्दी

- 530 संस्कृत

- 498 इंग्लिश

- 62 उर्दू

- 2305 समाजशास्त्र

- 16 सोशल वर्क

- 827 राजनीति शास्त्र

- 96 अर्थशास्त्र

- 06 दर्शनशास्त्र

- 1162 शिक्षाशास्त्र

- 195 भूगोल

- 692 प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति

- 138 मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास

- 827 गृह विज्ञान

- 144 भौतिक विज्ञान

- 191 रसायन विज्ञान

- 185 गणित

- 89 वनस्पति विज्ञान

- 212 जन्तु विज्ञान

- 473 वाणिज्य

- 51 एमएड

- 21 पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान

------------------

- 114030 कुल स्टूडेंट्स को मिली ग्रेजुएट में डिग्री

- 68904 कला

- 30077 विज्ञान वर्ग

- 4006 वाणिज्य

- 15 जैव तकनीकि विज्ञान

- 7603 शिक्षा के क्षेत्र में मिली डिग्री

- 2636 विधि में मिली डिग्री

- 333 शारीरिक शिक्षा

- 141 व्यावसायिक प्रबंधकीय

- 278 कम्प्यूटर एप्लीकेशन

- 38 पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान

----------------------

- प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी के दूसरे कन्वोकेशन में बिखरी मेधा की झलक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी यानी स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को दूसरा कन्वोकेशन प्रोग्राम आर्गनाइज हुआ। यूनिवर्सिटी के सरस्वती हाईटेक सिटी स्थित मेन कैंपस में यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति और प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों को डिग्रियां और मेडल बांटे। प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। इस मौके पर प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो। संगीत श्रीवास्तव ने पुष्प देकर कुलाधिपति का स्वागत किया। स्पेशल गेस्ट के रूप में जस्टिस यतीन्द्र सिंह मौजूद रहे। वहीं इस कन्वोकेशन की विशेषता रही कि बांटे गये मेडल में 50 परसेंट मेडल पर आधी आबादी यानी ग‌र्ल्स का कब्जा रहा।

ग‌र्ल्स ने हर क्षेत्र में बना ली है पहचान

प्रो। राजेन्गद्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह के दौरान मेधावियों में आधी आबादी की लगभग पचास परसेंट हिस्सेदारी दिखी। कान्वोकेशन के दौरान 113 मेधावियों को कुल 117 मेडल बांटे गए। इसमें पचास प्रतिशत ग‌र्ल्स रही। इस दौरान कुलाधिपति व गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी आधी आबादी की धमक देखकर काफी उत्साहित दिखी। कन्वोकेशन के दौरान गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने कहा कि खुशी की बात है कि ब्वॉयज की तरह ही ग‌र्ल्स भी आज हर क्षेत्र में अपने दम पर पहचान बना रही हैं। आज मेडल पाने वाले मेधावी स्टूडेंट्स में करीब पचास प्रतिशत ग‌र्ल्स की मौजूदगी ने इसको साबित किया है। इस दौरान स्पेशल गेस्ट जस्टिस यतीन्द्र सिंह ने भी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन्हें मेडल मिले, उन्हें बधाई और जिनको मेडल नहीं मिल सका उन्हें भी बधाई, क्योकि उन्होंने भी अपनी ओर से कड़ी मेहनत की होगी, हालांकि शायद कुछ अंक कम होने के कारण वह मेडल हासिल नहीं कर सके। लेकिन उन्हें इससे निराश नहीं होना चाहिए। सभी गेस्ट के संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Posted By: Inextlive