आर्य कन्या इंटर कालेज इंगलिश मीडियम में एनुअल फंक्शन का भव्य आयोजन

बच्चों की मोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का जीता दिल

ALLAHABAD: आर्य कन्या इंटर कालेज इंगलिश मीडियम में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक अल्का भटनागर व विशिष्ट अतिथि डीएन एमएनएनआईटी मनोज माधव गोरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रिंसिपल सुधा श्रीवास्तव ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि हर कोई उसमें डूबता-उतराता रहा।

भ्रूण हत्या रोकने पर बल

बच्चों ने भ्रूण हत्या रोकने को लेकर कई कार्यक्रम बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। क्लास नाइंथ के स्टूडेंट्स ने बेटी बचाओ नाटक का मंचन किया। बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान रंगीनो म्हारो ढोलना, कश्मीर मै तू कन्या कुमारी, रूनझुन बोले म्हारी पायल री जैसे गीतों पर मोहक डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट सीओ ट्रैफिक अल्का भटनागर ने बच्चों के प्रतिभा की जमकर तारीफ की। प्रबंधक पंकज जायसवाल ने सभी अतिथि, प्रबंधतंत्र के मेंबर्स व टीचर्स के साथ आर्य ज्योति पत्रिका का विमोचन किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आखिर में कालेज की प्रिंसिपल सुधा श्रीवास्तव ने आयोजन को लेकर टीचर्स व स्टूडेंट्स को बधाई दी और धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर पीएन मिश्र, रवीन्द्र नाथ, एनपी त्यागी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive