करीब 13 साल पहले 12 मार्च को एक ऐसा वनडे मैच खेला गया जिसे आज तक कोई नहीं भूला। विश्‍व की दो दिग्‍गज टीमों ऑस्‍ट्रेलिया वर्सेज साउथ अफ्रीका की भिड़ंत देखने लायक थी। दोनों तरफ से जमकर रन बरसे मजा तो तब आया जब ऑस्‍ट्रेलिया ने पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका उस पर चढ़ गया।

कानपुर। 12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर ऐसा वनडे मैच खेला गया, जिसे कोई नहीं भूल सकत। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पंटर यानी पोटिंग ने यह डिसीजन मानो तैश में आकर लिया हो, क्योंकि कंगारु बल्लेबाज तब बैटिंग करने आए तो मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। रही सही कसर पोंटिंग ने पूरी कर दी। 105 गेंदों में 164 रन ठोक दिए और छक्के मारे कुल 9। ऑस्ट्रेलिया टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और वनडे इतिहास में पहली बार किसी टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। कंगारुओं ने इस पारी में 434 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। सभी को लगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, मगर पिच्चर अभी बाकी थी मेरे दोस्त।
वनडे में पहली बार 400 रन बने थे
वनडे इतिहास का सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 3 रन पर प्रोटीज का 1 विकेट गिर चुका था। अब मैदान पर थे कप्तान ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स। स्मिथ तो अपनी नैचरल पारी खेल रहे थे, मगर गिब्स पर मानो भूत सवार था। कोई भी गेंदबाज हो, गिब्स ने किसी को भी नहीं बख्शा। उस दिन तो चौको-छक्कों की बरसात हो गई। गिब्स ने ठान लिया था कि, या तो आर या पार, मगर किस्मत उनके साथ थी कोई भी शॉट मिस टाइम नहीं हुआ। सभी गेंदे बाउंड्री लाइन के पार गिर रहीं थीं। कंगारु टीम भी नहीं समझ पा रही थी कि आखिर गिब्स को हुआ क्या है। उन्होंने इस मैच 111 गेंदों में 175 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसमें 21 चौके और 7 छक्के शामिल थे। अफ्रीकी टीम को जिस ठोस शुरुआत की जरूरत थी, गिब्स वह काम कर चुके थे। 31 ओवर में उनके आउट होने के बाद निचले क्रम के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टीम की नैय्या पार लगा दी। द.अफ्रीका यह मैच 1 विकेट से जीत चुका था।

#OnThisDay in 2006... the greatest ODI of all time?
After Ricky Ponting's 164 led Australia to 434/4 - the first 400+ score in an ODI - @hershybru made 175 as South Africa chased it to win by one wicket with one ball remaining in Johannesburg and take the series 3-2! 🇿🇦🇦🇺 pic.twitter.com/YLdewhUF9Q

— ICC (@ICC) March 12, 2019


यह सबकुछ नशे में हुआ था
मैच के बाद हर कोई गिब्स की उस पारी की चर्चा कर रहा था। हैरानी तो तब हुई जब यह पता चला कि गिब्स मैच वाले दिन नार्मल नहीं थे। मतबल कि वो नशे में थे। गिब्स ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी 'टू द प्वॉइंट : द नो होल्ड्स-बार्ड ऑटोबॉयोग्राफी' में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि उस मैच से ठीक एक रात पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी। नशा इतना चढ़ा कि मैच वाले दिन भी वह हैंगओवर में थे। यही वजह है कि उन्होंने इतने रन बना दिए।
वनडे इतिहास के पांच बड़े सफल चेज -

 

स्कोरविजेता टीमविरोधी टीमसाल
438साउथ अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया2006
372साउथ अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया2016
364इंग्लैंडवेस्टइंडीज2019
362भारतऑस्ट्रेलिया2013
359ऑस्ट्रेलियाभारत2019
भारत से जीत छीनने वाले एस्टन टर्नर IPL 2019 में खेलेंगे इस टीम से


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari