-अप्रैल 2015 में यूएसए में ग्लोबल फोरम पर सम्मान के लिए पहुंचेंगे परमबीर

-परमबीर सिंह कठैत के नाम पहले 'इनोवेटिव टीचर लीडरशिप अवॉर्ड 2008' भी रहा

DEHRADUN : करीब छह साल पहले हांगकांग में माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव टीचर लीडरशिप अवॉर्ड ख्008 पाने वाले शिक्षक परबीर सिंह कठैत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें नाम एक बार फिर माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एडुकेटर एक्सपर्ट ख्0क्भ् के लिए सलेक्ट किया गया है। परमबीर कठैत फिलहाल भारत से पहले शिक्षक हैं, जिनका नाम इस सम्मान के लिए सलेक्ट हुआ है। इस सम्मान को हासिल करने के लिए उन्हें अप्रैल ख्0क्भ् को रेडमोंट यूएसए के ग्लोबल फोरम में पहुंचना होगा। इस खास उपलब्धि पर शिक्षक परमबीर कठैत बेहद खुश हैं।

क्या है उनका नया प्रयास

रायपुर तपोवन स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में सोशल स्टडीज की टीचर न केवल शिक्षक के क्षेत्र में कार्यरत रहते हैं। परमबीर कठैत के मुताबिक उन्होंने एक ऐसा टूल डेवलेप किया है, जिसकी बदौलत बच्चे स्कूलों में कम्प्यूटर या फिर घरों कम्प्यूटर सीडी के जरिए जियोग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस व इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट्स को मिलाकर जनरल नॉलेज को डिजिटलाइज के आसान तरीके से समझ सकते हैं। इसको उन्होंने इंटरेक्टिव क्विज प्रोग्राम नाम भी दिया है। बताया गया है कि 8ब्ब् क्वेश्चन रखे गए हैं। जिनको स्टूडेंट्स कौन बनेगा करोड़ पति फॉर्मेट में समझ सकते हैं। इस टूल या फिर प्रोग्राम को उन्होंने डेढ़ साल में तैयार किया। वीकिपीडिया पर अपलोड करने के बाद उन्होंने अपने फ्रेंड्स में लिंक किया तो माइक्रोसॉफ्ट तक उनका यह नया प्रोग्राम पहुंच गया।

Posted By: Inextlive